Advertisement Carousel
Blog

नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी के लिए जिले के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ad

Advertisements

जांजगीर-चांपा
कलेक्टर ने नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी के लिए जिले के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Advertisements

136 सदस्यीय दल दुधली (बालोद) के लिए हुआ रवाना
जांजगीर-चांपा जिले के
कलेक्टर  जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट परिसर से नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी में भाग लेने जा रहे जिले के 136 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले से तीन बसों के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं लीडर्स का दल दुधली, जिला बालोद के लिए प्रस्थान किया।

Advertisements


इस दल में 105 छात्र-छात्राएं एवं 21 लीडर्स शामिल हैं, जो नेशनल जम्बूरी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। रवाना कार्यक्रम के दौरान पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री हितेश यादव, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बताया गया कि स्कूल शिक्षा मंत्री एवं राज्याध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में दुधली (बालोद) में नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 7 एवं 8 जनवरी को राज्य स्तरीय पूर्वाभ्यास शिविर तथा 9 से 13 जनवरी 2026 तक नेशनल जम्बूरी कैम्प आयोजित होगा।
जिले से चयनित प्रतिभागी जिला सचिव श्री दीपक कुमार यादव, डीओसी स्काउट डॉ. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं डीओसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनी, क्विज, एडवेंचर गतिविधियों सहित विभिन्न आयोजनों में सहभागिता करेंगे।
नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी में देश-विदेश से लगभग 15 हजार रोवर एवं रेंजर शामिल होंगे, जिससे प्रतिभागियों को नेतृत्व, अनुशासन एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button