Advertisement Carousel
देश

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस हादसा, 6 मृतकों के साथ सीएम धामी ने किया दुख व्यक्त

Ad

अल्मोड़ा 
 उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर भिकियासैंण से रामनगर जा रही एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बस रामनगर के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 18 से यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर हुख जताया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है।

Advertisements

दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस प्रशासन, बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत बचाव अभियान चलाया। बता दें कि बस में कुल 19 लोग सवार थे जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए है। यह बस रामनगर की तरफ जारी थी लेकिन सुबह 6 बजे द्वाराहाट से निकलने के बाद अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। युद्धस्तर पर अभियान चलाया गया और स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। गहरी खाई में बस गिरने के बाद के बचाव अभियान में SDRF, आपदा प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Advertisements

गहरी खाई में गिरी बस की भी पहचान की गई है। बता दें कि यह बस कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की बस संख्या UK 07 PA 4025 थी। कल यह बस नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी और आज सैलापानी बैंड के पास ही भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, माना जा रहा है कि चालक मोहम्मद अल्ताफ ने बस से नियंत्रण खो दिया था जिससे यह हादसा हो सकता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि बचाव और राहत कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए रहे हैं। X पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे बिखियासैन-विनायक मोटर रोड पर बिखियासैन से रामनगर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की बेहद दुखद खबर मिली है, जिसमें यात्रियों की जान चली गई है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने दिव्य चरणों में शाश्वत शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।"
उन्होंने आगे कहा, "हादसे में घायल यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। इस पूरे प्रकरण की सतत निगरानी की जा रही है और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button