Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

रायकेरा में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव रहे मुख्य अतिथि

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से शैलेंद्र कुमार

Advertisements

खण्ड-कुनकुरी मंडल -रायकेरा में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के  रूप में  आदरणीय श्रीमन शौर्य प्रताप सिंह जूदेव जी,(उपाध्यक्ष जिला पंचायत एंव राज्य युवा मोर्चा सदस्य )मुख्यवक्ता श्रीमान हरिओम शर्मा जी(प्रांत कुटूम्ब प्रबोधन प्रमुख छत्तीसगढ़ )श्रीमान राजीवरंजन नंदे जी (माननीय जिला संघचालक )श्रीमन इन्दर हेडा जी (माननीय खण्ड संघचालक) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान शंभूनाथ जी चक्रवर्ती ( प्रर्यावरण संरक्षक गतिविधि धार्मिक प्रांत प्रमुख व  अध्यक्ष माटीकला बोर्ड छत्तीसगढ़ ) तथा वक्ता के रूप में श्रीमान  हरिओम शर्मा जी  का व्याख्यान प्राप्त हुआ ।

Advertisements
Advertisements

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का परिचय व स्वागत किया गया क्रम से
जनमानस को संबोधित किया गया । जिसमें  सनातन संस्कृति (हिन्दू धर्म ) का महत्ता को बताया । मुख्य अतिथि श्रीमान शौर्य प्रताप सिंह जूदेव जी ने उद्बोधन में कहा कि -राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना और सौ वर्ष (100)पूर्ण होने पर  विभिन्न कार्यक्रम हुवे जिसमें से एक विशाल हिन्दू  सम्मेलन  है  हिन्दू समाज संगठित करने सभी एक जुट करने ।हिन्दू संनातन को मजबूत करने के लिए संस्कृति , सभ्यता ,धर्म के प्रति सचेत रहना हमारा ,देश ,राष्ट्र   के प्रति समरपर्ण भाव  रखना विरोधियों को हावी नही।होने।देना।तथा अपने  दादा जी स्व• दिलीप सिंह जूदेव जी हिन्दू संनातन व धर्म रक्षा के लिए काम किये विधर्मीयों से हमेशा लड़ते रहे भोले।भाले हिन्दू भाइयों को धरमांतरित किये थे उनको चरण धोकर पूजा विधि पूर्वक  हिन्दू संनातन में घर वापसी कराये हिन्दूओं अनेक ।कार्यक्रम कराये थै जिस कारण स्व- दिलीप सिंह जूदेव जी को हिन्दू सम्राट के नाम से।भी जाना जाता था।अभी वर्तमान में मेरे।चाचा श्रीमान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी घर वापसी कराने का कार्य कर रहें हमलोग सताईस (27 )पिढ़ी से हिन्दू सनतान समाज के लिए कार्य कर रहें हैं  श्रीमान शौर्य प्रताप जी बताये की मैं बृन्दावन धाम से पुजा व दर्शन कर आया और राधा कृष्ण मंदिर के  प्रांगण  में उद्धबोधन करने का अवसर मिला यह संयोग व भगवान की कृप्पा है बोले और  देश धर्म संस्कृति का विरोधी कौन हैं इन्हें चिन्हित करने की आवश्यकता है सर्वे भवन्तु सुखिन: के शाश्वत विचार के साथ चलने वाला इस देश के विरोधी कौन हैं…?   इस देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति हिंदू है जो इस देश को माँ मानता है भले ही वही किसी अन्य पंथ को मानता हो किन्तु वह हिंदू है। एवं मुख्य वक्ता श्रीमान हरिओम शर्मा  जी ने डाॅ• बलिराम केशव हेडगेयार जी के द्वारा संघ की स्थापना सताईस सितम्बर सन् उन्नीस सौ पच्चीस (27-09-1925) को।नागपुर के मोहतेवाड़ा में किया गया था हिन्दू समाज की विखराव ,मतभेद, एकता नही होने को और अंग्रेजों की गुलामी करना ,मुगल और अंग्रेजों के अत्याचार,हिन्दूओं के बहन बेटियों  का आबरू को लुटना   हिन्दूओं को इसलामी धर्म अपनाने पर मजबुर करना नही करने पर  गौ मांस खिलाना और अन्य तरह तरह की प्रताड़ना करते थे इस सब को देख कर की संघ की स्थापना की गयी जिससे हिन्दू संनातन समाज को संगठित करने व धर्म की रक्षा के उदेश्य  ताकि विधर्मीयों से लड़ने व उनके बहकावे व लालच में नही आना है  और सभी हिन्दू संनातन समाज को संगठित रहना है  तथा  पंच परिवर्तन के पांच बिन्दू ( सामाजिक समरसता , कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध व नागरिक कर्तव्य)का आव्हान प्रत्येक मातृशक्तियों से किया उन्हें कहा गया कि इन पांच बातों को अपने घर से शुरुआत करें। अन्त में भारत माता की आरती सामूहिक रूप से की गई इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में ,विशिष्ट अतिथि श्री उमेश सिंह जी (सरपंच कोमड़ो)श्रीमती ,मालती बाई,(सरपंच  बोड़ोकछार।)श्रीमती अनिता होता ,(बी डी सी ) माननीय सह खण्ड संघचालक श्रीमान श्री राधेश्याम जी श्री शंकर यादव ,श्री गोविन्द यादव,श्री विद्याधर सिंह ,श्री उदय शर्मा,श्री अशोक चौहान,श्री बिहारी नायक,(मंडल पालक )श्री राजकुमार चौहान श्री देवचरन ,श्री मनीष हेडा, श्री करनेल सिंह श्री शशिभूषण यादव (मंडल कार्यवाह )श्री दर्गादास ,श्री पवन सिंह ,श्री गुलाब यादव,श्री उमेश  विश्वकर्मा श्री रवि यादव,श्री देवराज यादव श्री संतोस सहाय ,श्री विष्णु राय, श्री दिगम्बर दास श्री मनोज दास ,श्री बंसन्त यादव एंव सभी ग्रामवासी शामिल हुवे ।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button