Advertisement Carousel
क्रिकेटखेल

टीम ऐलान में आश्चर्यजनक बदलाव: ऑस्ट्रेलिया ने बदल दिया कप्तान, 4 साल बाद गेंदबाज हुआ शामिल

Ad

सिडनी 

Advertisements

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ की इस टेस्ट में वापसी हो रही है, वहीं नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है। स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 5 मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीता था, वहीं तीसरा टेस्ट उन्होंने पैट कमिंस की अगुवाई में जीता था। इसके अलावा टीम में आकर्षण का केंद्र झाय रिचर्डसन है, जो 4 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं।

Advertisements

ऑस्ट्रेलिया ने 12 खिलाड़ियों की अपनी इस टीम में एक भी स्पिनर को जगह नहीं दी है। नाथन लॉयन की जगह टीम में आए टॉड मर्फी को भी इस बार स्क्वॉड में नहीं चुना गया है।

तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन, जो 2021 से लंबे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं, कंधे की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है।

4 खिलाड़ी एक साथ लौटे

बॉक्सिंग डे टेस्ट में पैट कमिंस नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच की सुबह पिच देखने के बाद किया जाएगा. चौथे टेस्ट से जहां पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश इंग्लिस बाहर हैं, वहीं स्क्वाड में स्टीव स्मिथ, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन की वापसी हुई है. टीम में एक भी स्पिनर शामिल नहीं है.

पहले दो टेस्ट खेलने वाले ब्रेंडन डॉगेट और पिंक-बॉल मैच का हिस्सा रहे माइकल नेसर को भी टीम में शामिल किया गया है, ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से पेस अटैक पर फोकस कर रहा है।

प्लेइंग 11 को लेकर क्या बोले कप्तान स्टीव स्मिथ?

चौथे टेस्ट में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने मीडिया से कहा कि सिलेक्टर्स पिच को करीब से देखने के बाद ही प्लेइंग 11 पर आखिरी फैसला लेंगे. पिच पर करीब 10 मिमी घास है और सतह काफी हरी-भरी नजर आ रही है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है.

चार साल बाद अपना पहला टेस्ट खेलने के करीब झाय रिचर्डसन की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्होंने पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर अपनी काबिलियत साबित कर दी है.
नहीं बदलेगी ओपनिंग जोड़ी

स्टीव स्मिथ तीसरा टेस्ट नहीं खेले थे, लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है. स्मिथ की वापसी के चलते बल्लेबाजी क्रम में हल्का फेरबदल देखने को मिलेगा. जोश इंग्लिस टीम से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में स्मिथ नंबर 4 पर खेलेंगे.

चौथे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ट्रैविस हेड और जेक वेदराल्ड की ओपनिंग जोड़ी को बरकरार रखना चाहता है. पिछले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने सीरीज का दूसरा शतक लगाया था. एलेक्स कैरी मैच जिताऊ 106 और 72 की पारियों के बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी जारी रखेंगे, जबकि कैमरन ग्रीन नंबर 7 पर उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया जीत चुका है सीरीज

अगर सीरीज की बात करें, तो कंगारू टीम पहले ही एशेज सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है. उसने लगातार तीनों टेस्ट जीते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त हासिल करने की होगी, जबकि इंग्लैंड की नजरें सीरीज में पहली जीत दर्ज कर अंतर 1-3 करने पर होंगी.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन. 

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन

स्मिथ ने कहा कि सिलेक्टर्स कल सुबह MCG की "काफी घास वाली" पिच को एक बार फिर देखना चाहते हैं, ताकि वे अपने पेस अटैक की फाइनल टीम तय कर सकें।

इंग्लैंड पहले ही अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर चुका है। जोफ्रा आर्चर और ओली पोप की जगह टीम में जैकब बेथेल और गस एटकिंसन आए हैं।

इंग्लैंड XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button