Advertisement Carousel
राज्य

असिस्टेंट डायरेक्टर–सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती 2025: कौन कर सकता है आवेदन, जानें पूरी डिटेल

Ad

जयपुर

Advertisements

 राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 28 पदों को भरा जाएगा।

Advertisements

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ज़ूलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी सहित संबंधित विषयों में एमएससी (M.Sc.) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित अन्य पात्रताएं भी पूरी करनी होंगी।

 उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये तय की गई है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 400 रुपये रखा गया है।

कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न?

लिखित परीक्षा में संबंधित विषय से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक भार 150 होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इतना मिलेगा वेतन

असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-16 के तहत वेतन दिया जाएगा, जबकि सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल L-15 लागू होगा। हालांकि, राज्य सरकार के नियमों के अनुसार नियुक्ति के बाद परिवीक्षाकाल के दौरान उम्मीदवारों को नियत मासिक वेतन यानी फिक्स पे ही देय होगा।

कैसे कर सकेंगे आवेदन?

    सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
    यदि आप नए उम्मीदवार हैं, तो पहले OTR (One Time Registration) पूरा करें। पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
    रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल में लॉगिन करें।
    असिस्टेंट डायरेक्टर/सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
    मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही-सही भरें।
    फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
    अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
    सभी विवरण जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button