Advertisement Carousel
Blog

कच्चे छप्पर से पक्के आशियाने तक: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने बदली हरप्रसाद की ज़िंदगी

Ad

Advertisements

कच्चे छप्पर से पक्के आशियाने तक: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ने बदली हरप्रसाद की ज़िंदगी

Advertisements

जांजगीर-चांपा।
जिले के विकासखंड अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाहिल के निवासी श्री हरप्रसाद के लिए पक्का घर कभी एक दूर का सपना था। आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति के चलते वे वर्षों तक खपरे और टीन की छत वाले कच्चे मकान में रहने को मजबूर थे। बरसात के दिनों में टपकती छत, भीगता सामान और परिवार की असुरक्षा उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता हुआ करती थी।
ऐसे कठिन समय में शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण श्री हरप्रसाद के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना अंतर्गत उनका आवास स्वीकृत हुआ और 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि उनके खाते में आबंटित की गई। इस सहायता से उन्होंने अपने पक्के मकान का निर्माण पूर्ण कराया, जो वर्ष 2025-26 में साकार हुआ।
आज श्री हरप्रसाद अपने नवनिर्मित पक्के मकान में परिवार के साथ सुरक्षित, सम्मानजनक और आत्मविश्वास से भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब उन्हें न बरसात की चिंता है और न ही छत के टपकने का डर।
प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ उन्हें महात्मा गांधी नरेगा के तहत 90 दिवस की मजदूरी, उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जलवाहित शौचालय का भी लाभ मिला है, जिससे उनके परिवार का जीवन स्तर उल्लेखनीय रूप से बेहतर हुआ है।
श्री हरप्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जैसी योजनाएं केवल मकान नहीं बनातीं, बल्कि गरीब परिवारों को सम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करती हैं। उन्होंने शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना मुझ जैसे लाखों जरूरतमंद परिवारों के सपनों को साकार कर रही है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button