Advertisement Carousel
Blog

पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर किये गये फ्रॉड की कुल 2,78,500/- रूपये की धनराशि वापस कराई

Ad

पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर किये गये फ्रॉड की कुल 2,78,500/- रूपये की धनराशि वापस कराई

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। इन दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी कर फ्रॉड द्वारा विभिन्न खाता धारकों के खाताओं से रुपया निकलकर अपराधो को अंजाम दे रहे हैं इसी क्रम में  कोतवाली सदर पुलिस द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर किये गये फ्रॉड की कुल 2,78,500/- रूपये की धनराशि वापस कराई गई जिससे रूपया पाकर पीड़ितों के चहरे पर मुस्कान दिखी पीड़ितों ने खीरी पुलिस के इस सराहनीय काम को लेकर प्रशंसा की। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में साइबर ठगी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस की साइबर टीम द्वारा पीडित 1. रितिक सिंह 2. प्रवेश कुमार शुक्ला 3. शरद तिवारी 4. अजीत कुमार श्रीवास्तव 5. शुभम गुप्ता के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधडी से संबंधित धनराशि को पीडित पक्षों को वापस कराया गया।पीड़ित पक्षों को वापस करायी गयी धनराशि निम्न है। धनराशि का विवरण। 1. रितिक सिंह- कुल धनराशि 1500/- रुपये । 2. प्रवेश कुमार शुक्ला – कुल धनराशि 7000/- रूपये। 3. शरद तिवारी- कुल धनराशि 20,000/- रूपये। 4. अजीत कुमार श्रीवास्तव – कुल धनराशि 100,000/- रुपये। 5. शुभम गुप्ता -कुल धनराशि 150,000/- रुपये वापस कराया गया। साइबर टीम में 1.निरी0 अपराध, हरिप्रकाश यादव। 2.म0आ0 मानसी खरे।

Advertisements
Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button