Advertisement Carousel
Blog

मारपीट कर स्कूटी और पैसों की लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार —पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बेनकाब हुई वारदात!

Ad

Advertisements

“छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रात्रि में रास्ता रोककर लूट करने वाले दो शातिर आरोपियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूट की स्कूटी और नगद रकम भी बरामद की है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट…”

Advertisements

दिनांक 20 अक्टूबर 2025 की रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच, चांपा के धोबीपारा निवासी दिनेश यादव उर्फ दीनू अपने घर से घरेलू सामान लेने निकला था।
जैसे ही वह शंकर घाट, धोबीपारा के पास पहुंचा — तभी पहले से घात लगाए बैठे दो युवक जितेन्द्र उर्फ छोटू बरेठ और उसका साथी सोमेश यादव ने उसका रास्ता रोक लिया।

Advertisements

आरोपियों ने प्रार्थी से कहा — “तेरे कारण मैं रोज़ कोर्ट के चक्कर लगा रहा हूं, मेरे दस हज़ार रुपए खर्च हो चुके हैं, पूरा पैसा मुझे आज ही चाहिए!”
यह कहते हुए दोनों आरोपियों ने प्रार्थी पर हमला कर दिया — उसे हाथ-मुक्कों से पीटा और उसकी स्कूटी एवं करीब 1800 रुपए नकद लूटकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना चांपा की पुलिस हरकत में आई और मामले की विवेचना शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ कुछ घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी सोमेश यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया और लूटी गई स्कूटी एवं ₹1250 नगद रकम बरामद कराई।
इसके बाद दोनों आरोपियों — जितेन्द्र उर्फ छोटू बरेठ (उम्र 20 वर्ष) और सोमेश यादव (उम्र 21 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, आरक्षक वीरेश सिंह और आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में राहत का माहौल है और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

“रात के अंधेरे में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ये दोनों आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। चांपा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है — कानून के हाथ लंबे हैं, कोई भी अपराधी न्याय से बच नहीं सकता।”

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button