Advertisement Carousel
मध्यप्रदेशमैहर

मनटोलवा ग्राम पंचायत राशन कोटेदार डाल रहा है गरीबों के हक के राशन पर डाका

Ad

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने मैहर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग

मैहर – जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मनटोलवा तहसील मैहर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान राशन कोटा की दुकान से 03 माह से अनाज का वितरण न किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर मैहर के नाम ज्ञापन सौंपकर किया ज्ञापन मैहर जिला के अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह के हाथों सौंप कर ग्रामीणों ने कोटेदार अमृत लाल कुशवाहा पिता भगवान दास कुशवाहा एवं विश्वनाथ कुशवाहा के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की। मनटोलवा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार घर घर जाकर मशीन में हम लोगों से फिंगर लगवा लेता है और कहता है कि फिंगर न लगाओगे तो तुम लोगों को गल्ला नहीं मिलेगा हम लोग गरीब जनता है पढ़ें लिखे नहीं है फिंगर लगा देते है और जब राशन दुकान जाते हैं तो कोटेदार यह कह देता है अभी गल्ला नहीं आया है जब आयेगा तब दे देंगे ग्रामीणों का यहां तक आरोप है कि ज्यादा पुछताछ करो तो गाली गलौज करने लगता है। आपको बता दें ये वही कोटेदार है जिसके खिलाफ पूर्व में धनवाही, नरौरा, वेल्दरा के भी ग्रामीणों ने यही आरोप लगाया था आपको बता दें सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अमृत लाल कुशवाहा कोटेदार का इतना रसूख है राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है कि वह खुले आम ग्रामीणों को चैलेंज कर देता है कि जाओ तुम लोगों को जहां जाना है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इसकी बानगी पूर्व में देखने को मिली थी नरौरा ग्राम पंचायत में इसी तरह ग्रामीणों ने यही आरोप लगाया था और शिकायत भी की थी जब इस विषय की जानकारी पत्रकारों को हुई तब पत्रकारों ने खाद्य अधिकारी श्री राजीव पांडे को फोन पर जानकारी दी राजीव पांडे तत्काल नरौरा ग्राम पंचायत राशन दुकान गए और कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करके चले आए ग्रामीणों को बुलाकर पंचनामा बनाया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई अमृत लाल कुशवाहा कोटेदार आज भी नरौरा में काबिज है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह ग्रामीणों के ज्ञापन आवेदन पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ग्रामीणों का यह ज्ञापन आवेदन ठंडे बस्ते पर चला जाता है।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button