Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जशपुर नगर

विशाल हिन्दू सम्मेलन:  लोधमा में धर्म रक्षा और हिन्दू एकता का दिया गया संदेश

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से शैलेंद्र कुमार

धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष त्याग करना पड़ता है, यह इतिहास हमें सीखाता : विजय आदित्य सिँह जूदेव

धर्मांतरण और जिहाद जैसी गतिविधियों के विरुद्ध जागरूक रहना प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है:- चंद्रशेखर वर्मा

जशपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा  जोकरी मंडल के लोधमा में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी भाई बहन माताएं और बुजुर्गों की सहभागिता रही इस विशाल हिन्दू सम्मेलन का माहौल पूरी तरह धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता से ओतप्रोत रहा

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कवर्धा से आए संघ पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर वर्मा रहे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ संचालक श्री राजीव रत्न नन्दे ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भूनाथ चक्रवर्ती सरपंच सीतामुनी सहित आसपास के अनेक ग्रामों से आए धर्मप्रेमी जन बड़ी संख्या में शामिल हुए

मुख्य वक्ता श्री चंद्रशेखर वर्मा ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि आज हमारा समाज बंटा हुआ दिखाई देता है इसे एकजुट रखना हम सभी का दायित्व है,हिन्दू समाज को संगठित रखते हुए अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करनी होगी उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ साथ समाज को भी सशक्त बनाना आवश्यक है धर्मांतरण और जिहाद जैसी गतिविधियों के विरुद्ध जागरूक रहना प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है उन्होंने हिन्दू समाज से आह्वान किया कि आसपास सतर्क नजर रखें और कहीं भी अधर्म की गतिविधि दिखे तो उसका विरोध करें धर्म की रक्षा ही प्रत्येक सनातनी का परम धर्म है

मुख्य अतिथि श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष आवश्यक है इतिहास गवाह है कि धर्म की रक्षा के लिए त्याग करना पड़ता है उन्होंने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने महल का सुख त्याग कर गांव गांव जाकर धर्म और हिन्दू समाज की रक्षा का संकल्प लिया और अपना सर्वस्व समाज को समर्पित कर दिया

उन्होंने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम ने भी धर्म की मर्यादा के लिए महल त्याग कर वनवासियों के बीच जीवन बिताया असंख्य कष्ट सहे लेकिन कभी धर्म मार्ग से विचलित नहीं हुए संघर्ष के बाद ही वे मर्यादा पुरुषोत्तम बने उन्होंने कहा कि आज हम सबको उसी मार्ग पर चलते हुए हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सदैव एकजुट रहना होगा

अपने वक्तव्य में श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि हिन्दू समाज की शक्ति उसकी एकता में है जब तक हम संगठित रहेंगे तब तक कोई भी शक्ति हमारी संस्कृति और आस्था को कमजोर नहीं कर सकती आज का यह सम्मेलन केवल आयोजन नहीं बल्कि चेतना का जागरण है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे धर्म संस्कृति और राष्ट्र के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाएं

सम्मेलन के दौरान धर्म संस्कृति और राष्ट्रभक्ति से जुड़े नारों से वातावरण गूंजता रहा कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक संकल्प और समाज को जागरूक रखने के संदेश के साथ हुआ

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button