Advertisement Carousel
Blog

पामगढ़ में 35 ग्राम संगठन सहायिकाओं के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ*

Ad

Advertisements

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ*

Advertisements

पामगढ़ में 35 ग्राम संगठन सहायिकाओं के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Advertisements

      जांजगीर-चांपा   जिले में सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) का शुभारंभ आज ज्ञान गंगा संकुल संगठन पामगढ़ के कार्यालय परिसर चंडीपारा में किया गया। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी ने किया।
      प्रथम चरण में प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से विकासखंड पामगढ़ अंतर्गत कार्यरत 35 ग्राम संगठन सहायिकाओं के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। केंद्र के माध्यम से भविष्य में जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों, समूहों एवं संगठनों के कार्यकर्ताओं को आवासीय एवं गैर-आवासीय प्रशिक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके कार्यकौशल, नेतृत्व क्षमता एवं प्रबंधन दक्षता में वृद्धि होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला एवं जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सामुदायिक संवर्गों की गरिमामय उपस्थिति रही।
       कार्यक्रम के दौरान संगवारी जेंडर संसाधन केंद्र पामगढ़ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला हिंसा एवं उत्पीड़न की रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया गया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों से समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की स्टॉल/प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य  प्रीति अजय दिव्य,  यशवंत साहू,  विश्वनाथ प्रताप यादव, धनंजय सिंह ठाकुर,  गुलाब सिंह चंदेल सहित जनपद पंचायत सदस्य, सीईओ श्री मणिशंकर कौशिक उपस्थिति रही।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button