Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धरसींवा

द्वि-दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग में शामिल हुए विधायक अनुज

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज से मोहम्मद उस्मान सैफी

कबीर साहेब जी के विचार मेरे लिए केवल धार्मिक उपदेश नहीं, बल्कि सुशासन का आधार हैं-अनुज

आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तुलसी, बाराडेरा में द्वि-दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए| विधायक अनुज शर्मा ने सद्गुरु कबीर साहेब के चरणों में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने साहेब बंदगी साहेब के जयघोष के साथ कहा कि कबीर साहेब जी ने भले ही औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की, लेकिन उन्होंने जीवन के उस सत्य को पढ़ा और सिखाया, जिसे बड़े-बड़े विद्वान नहीं समझ पाते। उन्होंने अपने अनुभवों की स्याही से समाज की कुरीतियों पर प्रहार किया और प्रेम, समानता व सद्भाव का मार्ग  दिखाया। एक विधायक के रूप में, कबीर साहेब जी के विचार मेरे लिए केवल धार्मिक उपदेश नहीं, बल्कि सुशासन का आधार हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा था  “कबीरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर” अर्थात, वही सच्चा इंसान है जो दूसरों की पीड़ा को समझता है। हमारी सरकार की हर योजना—चाहे वो गरीबों को राशन देना हो, किसानों को उनका हक दिलाना हो या युवाओं को रोजगार—इसी ‘पर-पीड़ा’ को दूर करने के संकल्प से प्रेरित है। आज हमारा प्रदेश को जिस शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता है, उसमें कबीर साहेब के पंथ और उनकी वाणी का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी शिक्षाएं हमें सिखाती हैं कि विकास तभी सार्थक है जब वह समावेशी हो और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हमारी आने वाली पीढ़ी कबीर के ‘निर्भय’ और ‘सत्यवादी’ व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सके।आज के इस पवित्र दिन पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने मन से द्वेष और भेदभाव को मिटाएंगे। हम एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जहाँ मनुष्य की पहचान उसके काम और उसके चरित्र से हो, न कि उसकी जाति या धर्म से। कबीर साहेब का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button