Advertisement Carousel
क्रिकेटखेल

यशस्वी जायसवाल की सेंचुरी का धमाका, मुंबई ने SMAT में कर दिखाया नामुमकिन रनचेज

Ad

नई दिल्ली 
यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक के दम पर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ हैरतअंगेज रनचेज को अंजाम दिया। मुंबई ने हरयाणा के खिलाफ 235 रनों के टारगेट को 17.3 ओवर में ही चेज कर दिया, यह टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरी सबसे सफल रनचेज है। जायसवाल ने अपने इस शतक के साथ चयनकर्ताओं की नींद को भी तोड़ा है। टी20 क्रिकेट के सबसे काबिल खिलाड़ियों में से एक होने के बावजूद उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। भारतीय मैनेजमेंट शुभमन गिल को फिट करने में लगा हुआ है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जायसवाल जैसे बल्लेबाजों की ही जरूरत है।

Advertisements

हरयाणा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने 50 गेंदों पर कुल 101 रन बनााए, जिसमें 16 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था। यशस्वी जायसवाल के अलावा इस रनचेज में सरफराज खान का भी अहम रोल रहा, नंबर-3 पर आकर उन्होंने 25 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 250 से अधिक का रहा।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button