Advertisement Carousel
Blog

स्कूल में मध्यान्ह भोजन प्रकरण: जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

Ad

Advertisements

जांजगीर-चांपा

Advertisements

चौराभांठा स्कूल में मध्यान्ह भोजन प्रकरण: जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

प्रधान पाठक को करण बताओ चौधरी

विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराभांठा में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने के बाद कुछ विद्यार्थियों द्वारा पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत किए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

कलेक्टर  जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ आवश्यक कदम उठाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का संचालन राहुल महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा था। दिनांक 13 दिसंबर 2025 को 75 विद्यार्थियों में से 52 उपस्थित थे, जिन्हें खीर-पूड़ी वितरित की गई।

भोजन ग्रहण करने के बाद कुछ विद्यार्थियों ने पेट दर्द और गले में खराश की शिकायत की। सूचना मिलते ही शिक्षकों ने शैक्षिक समन्वयक एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को अवगत कराया। इसके बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण साहू और शैक्षिक समन्वयक श्री संजय राठौर विद्यालय पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्रभावित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया।

चिकित्सकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया और आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। ओआरएस घोल एवं पेट दर्द की दवाइयां दी गई। एहतियातन 4 बच्चों को बुखार की शिकायत पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। वर्तमान में सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है और उन्हें उपचार के पश्चात सुरक्षित रूप से घर भेजा गया।

कलेक्टर महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), थाना प्रभारी एवं खाद्य निरीक्षक ने विद्यालय एवं मध्यान्ह भोजन स्थल का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य की समीक्षा की। खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

एसडीएम जांजगीर द्वारा आदेश जारी कर राहुल महिला स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया गया। साथ ही संबंधित प्रधान पाठक को “कारण बताओ” नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर महोबे ने स्पष्ट किया कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता एवं स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button