Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशराज्य

दल कोई भी हो, चरित्र देखें: खाप पंचायत ने मतदान पर प्रस्ताव किया पारित

Ad

मुजफ्फरनगर

Advertisements

मुजफ्फरनगर में सर्वजातीय खाप पंचायत में वक्ताओं ने गिरते सामाजिक परिवेश और राजनीतिक स्तर पर चिंता व्यक्त की। लोगों से व्यर्थ खर्च पर रोक लगाकर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में आवश्यक मदद करने का आह्वान किया गया।

Advertisements

आधुनिकता की दौड़ से बाहर निकलकर पारिवारिक और सामाजिक स्तर में सुधार के साथ ही प्रस्ताव पास किया गया कि दल कोई भी हो, लेकिन बुरे व्यक्ति को वोट न दिया जाए। पंचायत में इन सहित 14 प्रस्ताव पर सहमति बनी।

गांव मुस्तफाबाद पचेंडा कलां के जनता इंटर कॉलेज में समाज सुधारक डॉ. रविराज आर्य की 31वीं पुण्यतिथि पर सर्वजातीय खाप पंचायत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रुहल खाप के चौधरी जयभगवान रुहल ने की।

मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी दांतल ने कहा कि बड़ी उम्र में हो रहे विवाह चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि विवाह दिन में होना चाहिए। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कैमरा, रील पर अधिक ध्यान केंद्रित नहीं होना चाहिए।
 
ध्यान विवाह संस्कार का रखा जाए, किसी भी सूरत में शराब सेवन न हो। उन्होंने कहा कि रस्म पगड़ी का कार्यक्रम भी सादगी के साथ होना चाहिए। मोबाइल के दुरुपयोग से भावी पीढ़ी को बचाना होगा। वक्ताओं ने भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए बुराई छोडने और अच्छाइयों को ग्रहण करने पर जोर दिया।

पंचायत में इन प्रस्तावों पर भी बनी सहमति
विवाह उचित युवावस्था में माता-पिता की सहमति से हो।
सद्भावना, सर्वसमाज एकता, आपसी भाईचारा कायम हो।
दूध बेचने और व्यर्थ पेट्रोल फूंकने से समाज के लोग बचें।
बच्चों को व्यायाम, सात्विक भोजन के लिए प्रोत्साहित करें।
माता-पिता घर में मोबाइल का प्रयोग बहुत सीमित करें।
बच्चों को कहानियों में दी जाने वाली शिक्षाओं से जोड़ें।
विपरीत परिस्थितियों में बच्चों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें।
एकल परिवार की अपेक्षा संयुक्त परिवार को बढ़ावा दें।

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button