Advertisement Carousel
राज्य

अब नहीं होगी आधार अपडेट की दिक्कत, पटना डाकघर में बढ़ी सर्विस टाइमिंग

Ad

पटना

Advertisements

आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसमें बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज होती है। कई बार नाम, पता या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी गलत अपडेट हो जाती है या उसे बदलना होता है। वहीं पटना में अब आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी परेशानियों से निजात मिलने वाली है। दरअसल बढ़ती भीड़ के कारण बांकीपुर डाकघर पटना में आधार कार्ड अपडेट करने को लेकर समय सीमा में विस्तार किया जाएगा।। बांकीपुर डाकघर में नए साल से सुबह 8 से रात 8 बजे तक लगातार सेवा देगा। यानी अब दिन में 12 घंटे  ये सुविधा मिलेगी।

Advertisements

डाक विभाग के अनुसार, आधार कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए UIDAI से 18 चयनित कर्मचारियों को यूजर आइडी जारी करने का अनुरोध किया गया है। कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। पटना में बांकीपुर डाकघर में  प्रतिदिन 250 से अधिक लोग आधार कार्ड से संबंधित कार्य कराने पहुंचते हैं। वर्तमान में डाकघर में 10 आधार काउंटर संचालित हैं। अधिकारी देर शाम तक काम करते रहते है। ताकि दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों को निराश होकर वापस न लौटना पड़े। वह अपने आधार से संबंधित काम करवा कर ही लौटे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button