Advertisement Carousel
Blog

जनपद पंचायत अकलतरा में 46.58 करोड़ रुपये के मनरेगा लेबर बजट का अनुमोदन

Ad

Advertisements

जांजगीर-चांपा

Advertisements

जनपद पंचायत अकलतरा में 46.58 करोड़ रुपये के मनरेगा लेबर बजट का अनुमोदन

मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना को सर्वसम्मति से मिली स्वीकृति

जल संरक्षण, कृषि एवं आजीविका से जुड़े कार्यों को दी गई प्राथमिकता

Advertisements

जनपद पंचायत अकलतरा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए लेबर बजट एवं वार्षिक कार्ययोजना को लेकर ग्रामसभा की व्यापक एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामसभा सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ विकास से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित होने के उपरांत जनपद पंचायत अकलतरा द्वारा कुल 46.58 करोड़ रुपये के मनरेगा लेबर बजट का अनुमोदन प्रदान किया गया। यह बैठक कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
बैठक में पंचायत क्षेत्र के समग्र एवं सतत विकास को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन, कृषि, पशुपालन तथा आजीविका से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी गई। प्रस्तावित कार्यों में डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण, मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय निर्माण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गोदाम निर्माण, पशुपालन हेतु पक्का प्लेटफॉर्म एवं शेड निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं।
ग्रामसभा में उपस्थित सदस्यों ने इन कार्यों की आवश्यकता, उपयोगिता एवं दीर्घकालीन लाभों पर अपने विचार रखे। सदस्यों का कहना था कि इन कार्यों से न केवल गांवों में स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण होगा, बल्कि मनरेगा के माध्यम से स्थानीय श्रमिकों को रोजगार के पर्याप्त अवसर भी प्राप्त होंगे। जल संरक्षण से कृषि एवं पशुपालन को मजबूती मिलेगी तथा ग्रामीणों के जीवन स्तर एवं स्वच्छता में सुधार आएगा।
विस्तृत चर्चा एवं सहमति के पश्चात ग्रामसभा द्वारा सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रस्तावों का विधिवत वाचन कर कार्यवाही पंजी में दर्ज किया गया।
ग्रामसभा की यह बैठक पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक सहभागिता, पारदर्शिता एवं योजनाबद्ध विकास का सशक्त उदाहरण बनी। इस अवसर पर ग्रामवासी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button