Advertisement Carousel
मध्यप्रदेशराज्य

राज्य सेवा और पुलिस सेवा में बड़ी खुशखबरी: 15 अफसरों को IAS–IPS प्रमोशन, 5 को IPS अवॉर्ड

Ad

भोपाल
मध्यप्रदेश में राजधानी दिल्ली में हुई डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की अहम बैठक में राज्य सेवा के 1997-98 बैच के 15 अधिकारियों के प्रमोशन पर विचार किया गया। इसमें राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों को IPS अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

Advertisements

दो वरिष्ठ अफसर अटके जांच के कारण

Advertisements

वरिष्ठता सूची में शीर्ष पर आए सीताराम ससत्या और अमृत मीणा के नाम पर प्रारंभिक स्तर पर पेच फंस गया, क्योंकि दोनों पर विभागीय जांच लंबित है। सूत्रों के अनुसार, अमृत मीणा को प्रोविजनल IPS बनाया गया है — यानी दो माह बाद होने वाली अगली डीपीसी तक उन्हें क्लीनचिट लेनी होगी, वरना प्रमोशन स्वतः निरस्त माना जाएगा।

वहीं सीताराम ससत्या को प्रोविजनल सूची में भी स्थान नहीं मिला।

पहले नोटिफिकेशन निरस्त, अब दोबारा डीपीसी

इससे पहले 12 सितंबर को डीपीसी हुई थी, लेकिन नोटिफिकेशन जारी न होने और तकनीकी कारणों से प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को दोबारा डीपीसी की गई, जिसमें प्रमोशन को लेकर अंतिम विचार हुआ।

इन अधिकारियों को मिला IPS अवॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक इस डीपीसी में निम्न अफसरों का नाम IPS अवॉर्ड सूची में शामिल किया गया है:

अमृत मीणा (प्रोविजनल)

विक्रांत मुराब

सुरेंद्र कुमार जैन

आशीष खरे

राजेश रघुवंशी

हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

डीपीसी में शामिल प्रमुख अधिकारी

डीपीसी की बैठक में

MP मुख्य सचिव अनुराग जैन,

एसीएस होम शिव शेखर शुक्ला,

डीजीपी कैलाश मकवाना शामिल हुए।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button