Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ ला रहा अवैध धान पकड़ा, विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

Ad

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

जिले में अवैध धान तस्करी को रोकने प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। इसी कड़ी में मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम, देवभोग तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने उड़ीसा से लाए जा रहे अवैध धान से भरे वाहन को पकड़ा है।

Advertisements
Advertisements

जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक 1109 में 500 पैकेट धान भरकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा था। यह वाहन उरमाल नाके से होकर रोजाना होने वाले अवैध धान परिवहन का हिस्सा था। बीती रात राजस्व विभाग और मंडी विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उरमाल के एक व्यापारी के गोदाम के पास वाहन को घेराबंदी कर जप्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Advertisements

सूत्रों के अनुसार, इस वाहन के माध्यम से मैनपुर जनपद के एक सदस्य द्वारा लगातार धान का अवैध परिवहन कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह अपने पद का दबदबा दिखाकर इस गोरखधंधे में लंबे समय से सक्रिय था। विभागीय टीम ने रणनीति बनाकर इस पूरे अवैध ट्रांसपोर्ट चैनल को ध्वस्त किया।

अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए धान पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
वहीं एसडीएम तुलसीदास मरकाम और तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने कहा कि—
“अवैध परिवहन और भंडारण पर प्रशासन लगातार पैनी नजर रखे हुए है। आगे भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

कार्रवाई में एसडीएम तुलसीदास मरकाम, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, अमलीपदर तहसीलदार सुशील भोई और मंडी निरीक्षक रजनी तिवारी शामिल रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button