Advertisement Carousel
Blog

दिव्यांग बच्चों को समाज का सहयोग जरूरी”—प्रथम अपर जिला न्यायाधीश लीना अग्रवाल का संदेश

Ad

Advertisements

न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

Advertisements
Advertisements

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस – दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय, सक्ती

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सक्ती के दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय में एक भावुक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन हुआ…
कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला न्यायाधीश  लीना अग्रवाल और कलेक्टर  अमृत विकास तोपनो विशेष रूप से मौजूद रहे।
दृष्टिबाधित बच्चों ने अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित कर दिया।

चलिए देखते हैं हमारी ये खास रिपोर्ट…

दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय, सक्ती

️ विजुअल : दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंच पर अतिथि

सक्ति में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस… और मंच पर नजर आई मासूम प्रतिभा की जगमग करती रोशनी।
प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल और कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने दृष्टिबाधित बच्चों का हौसला बढ़ाया।

मंच पर सम्मान, अतिथियों का संबोधन

लीना अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा—
“दिव्यांग बच्चों के लिए समाज का सहयोग बेहद जरूरी है… ताकि वे भी सम्मान के साथ सामान्य जीवन जी सकें।”

विजुअल : कलेक्टर बच्चों के प्रदर्शन को देखते हुए

कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा—
“जिला प्रशासन हमेशा दृष्टिहीन बच्चों की मदद और सुविधा के लिए तत्पर है।”

स्वागत भाषण, अतिथि, अभिभावक

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल ने स्वागत भाषण देते हुए समाज और अभिभावकों से बच्चों के जीवन में प्रकाश भरने का आग्रह किया।

सर्व दिव्यांग कल्याण संघ के संरक्षक श्री जसबीर सिंह ने विद्यालय की समस्याओं को रखते हुए प्रशासन से सहयोग की मांग की।
वहीं संचालक बिंदेश्वरी आदिले ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्थाई भवन की आवश्यकता बताई।

मंच संचालन, आभार प्रदर्शन

मंच संचालन उपाध्यक्ष श्री दादू केवट ने किया और आभार संस्थापक श्री जसवंत आदिले ने व्यक्त किया।

जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, एसडीएम श्री अरुण सोम, न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे, न्यायाधीश गंगा पटेल, सीजेएम शुभदा गोयल और मजिस्ट्रेट दिव्य गोयल सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के साथ कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी सक्रिय योगदान दिया।

दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिला ये मंच… न सिर्फ समाज को प्रेरणा देता है बल्कि हमें यह भी याद दिलाता है कि सक्षम प्रशासन और संवेदनशील समाज मिलकर बड़ी तस्वीर बदल सकते हैं।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button