Advertisement Carousel
Blog

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकाल सक्ती में मनाया गया वीर बाल दिवस।

Ad

Advertisements

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकाल सक्ती में मनाया गया वीर बाल दिवस

Advertisements

सक्ती – जिला भाजपा कार्यालय सक्ती में आज वीर बाल दिवस मनाया गया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी ने 26 दिसंबर का दिन ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी ताकि साहिबजादों की शहादत को सदा स्मरण रखा जा सके जिनका अद्वितीय बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित कर रहा है। उपस्थित वक्ताओं ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस धर्म के लिए बलिदान देने वाले वीर बालकों की वीरता को सादर नमन करने का है, जिन्होंने बड़े साहस के साथ धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया यह दिवस धर्म और संस्कृति पर अडिग रहने और भय का निर्भीकता से मुकाबला करने की सीख देता है। इसलिए इसका इतिहास हम सभी को जानना चाहिए।

Advertisements


वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु  गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों- अजीत सिंह, जूझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह, की निर्भिकता और बलिदान को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
जो वीर बालकों के अदम्य हौसले और सत्य पर अडिग रहने की मिसाल है। मुगल शासन के दौर में जब धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया, तब नन्हे साहिबजादों ने किसी भी प्रलोभन या भय के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। सरहिंद के नवाब वजीर खान के आदेश पर उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया, लेकिन उनका विश्वास डिगा नहीं।


माता गुजरी जी ने छोटे साहिबजादों को धर्म की रक्षा के लिए सीस न झुकाने और धर्म न बदलने की सीख दी थी। वीर बाल दिवस का यह दिन युवाओं में राष्ट्रभक्ति, साहस और सेवा भाव को सुदृढ़ करता है भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के जीवन पर लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रनायक, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, विचारों एवं राष्ट्रसेवा को समर्पित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में अटल जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व, काव्यात्मक संवेदना और देशहित में किए गए कार्यों को चित्रों के माध्यम से कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में भाजपा सक्ती जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल , विशिष्ठ अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े,प्रदेश मंत्री  विद्या सिदार, भुवन भास्कर यादव,कवि वर्मा, दीपक अग्रवाल, आशा साव,रामनरेश यादव,रमौतीन बारम,लोकेश साहू,भाजयुमो जिला अध्यक्ष  आलोक पटेल सहित भाजपा जिला पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि, एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button