Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़नारायणपुर

दिव्यांग होते हुए भी बना प्रेरणा का स्रोत – कोड़ोली का बेटा बिखेर रहा मधुर स्वर की चमक

Ad

नारायणपुर से डे नारायण सिंह बघेल की रिपोर्ट

Advertisements

स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने की प्रशंसा

Advertisements

नारायणपुर। अबूझमाड़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोड़ोली में रहने वाले सरपंच राजू बेंजामी के दिव्यांग पुत्र हीरालाल ने अपनी मधुर आवाज़ और अद्भुत गायन प्रतिभा से क्षेत्र में एक विशेष स्थान बना लिया है। कठिन परिस्थितियों और शारीरिक सीमाओं के बावजूद, उसकी आवाज़ में वह गहराई और भावनात्मक स्पर्श है जो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है।

Advertisements

स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी आवाज़ में प्रकृति की मिठास और आत्मा की सच्चाई झलकती है।

इस बालक की प्रतिभा की सराहना अब प्रशासनिक स्तर तक भी पहुँच चुकी है। छत्तीसगढ़ शासन के वनमंत्री एवं नारायणपुर क्षेत्र के विधायक केदार कश्यप ने भी बालक की प्रतिभा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा:

“ऐसे बच्चों की प्रतिभा हमें यह सिखाती है कि असली शक्ति मन में होती है, न कि शरीर में। यह बालक पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं उसकी लगन और हुनर को सलाम करता हूँ और हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर हूँ।”

ग्राम कोड़ोली और आस-पास के क्षेत्र में इस बालक की सराहना बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि उसकी प्रतिभा को राज्य स्तर पर भी मंच मिले, जिससे वह न केवल अपने गाँव का, बल्कि पूरे अबूझमाड़ अंचल का नाम रोशन कर सके।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button