Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

वक्ता मंच ने शीत लहर में जरूरतमंदो को कंबल बांटे

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज

Advertisements

कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक व  साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच” द्वारा आज शाम आकाशवाणी चौक रायपुर में जरूरतमंदो को 101 कंबल सहित शाल, जैकेट, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए l कम्बल स्व . श्री ओम प्रकाश गोयल एवं स्व. श्रीमती कमल कांता गोयल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा उपलब्ध कराये गये थे

Advertisements
Advertisements

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते  ने बताया कि इस दौरान  हर धर्म , जाति और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया।उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत एक दशक से शीत ऋतु के दौरान कंबल व गर्म कपड़ों का शहर भर में वितरण किया जाता है। आयोजन की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सिंधु झा ने इस अवसर पर कहा कि  ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को सीधे तौर पर गर्माहट और आराम मिलता है।इससे जरूरतमंद लोगों में यह एहसास होता है कि समाज उनकी परवाह करता है

दान करने वालों को भी संतुष्टि और उद्देश्य की भावना महसूस होती है। इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, सिंधु झा, अभिषेक मिश्र, यशवंत यदु, ज्योति शुक्ला, मीना भारद्वाज, चंद्रा वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, नुपुर साहू, दिवाकर साहू, पूर्णेश डडसेना, दुष्यंत साहू, अजय तिवारी, आलोक झा, सी एल दुबे, राजू रामटेके, रुक्मणि रामटेके , कुमार जगदलवी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। प्रबुद्धजनों ने इस अवसर पर कहा कि जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये संघर्ष कर रहे लोगों के मध्य कंबल वितरण की सेवा से हम सब भाव विभोर हो गए है l वक्ता मंच द्वारा पूरी शीत ऋतु के दौरान जरूरतमंदों, गरीबों व बेघरों हेतु निःशुल्क गर्म वस्त्रों का वितरण जारी रखने की घोषणा की गई है

राजेश पराते अध्यक्ष मो. 9827928850

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button