Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

वार्षिक उन्मुखीकरण बैठक सह संवेदीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न

Ad

फर्स्ट छत्तीसगढ़ न्यूज

शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य डॉ. एल. एस. पटेल के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब इकाई के  द्वारा आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को वार्षिक उन्मुखीकरण बैठक सह संवेदीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने HIV AIDS के फैलने के कारणों के जिसमे 1 असुरक्षित  संभोग 2  संक्रमित blood tranfusion से 3 संक्रमित सुई से और 4 संक्रमित गर्भवती माताओं से उनके शिशुओं में फैलने की संभावना रहती है यह बीमारी एक वायरस के कारण होता है

Advertisements

जिसे  HIV ( ह्यूमन डेफिशिएंसी वायरस)  कहते है इसी के कारण AIDS  ( एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम )  होता है  वायरस शरीर के द्रव में ही जिंदा रहता है जिसमे blood ,मवाद ,सेमिनालफ्लुइड ,वेजाइनल फ्लूइड आदि में ही जीवित रहता है  hiv वायरस शरीरबके रोक प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है hiv वायरस एक बहुरूपिया के रूप में भी प्रवेश करता है  वायरस को शरीर के अंदर प्रवेश  के लिए शरीर के जननांगों में इरोजन घाव आदि होने से वायरस को शरीर के अंदर प्रवेश करता है

Advertisements

यदि किसी महिला या पुरुष को पहले से ही कोई गुप्त रोग होता है तब ऐसे व्यक्ति में hiv वायरस  का प्रवेश आसान होता है अतः ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें कोई गुप्त रोग होता है उसे समय रहते उपचार करा लेना चाहिए साथ  ही इससे  बचाव के बारे में  विस्तार से बताया गया  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एल सिदार ने HIV AIDS के प्राथमिक सिम्पटम्स के बारे में बताया तथा जागरूक किया।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नंदलाल इजरदार एवं श्री आर के मैत्री जी ने भी HIV वायरस के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री दिनेश पैकरा श्री एस सी नेताम डॉ टंकेश्वरी पटेल तथा रेड रिबन क्लब इकाई के प्रभारी श्री मुकेश कुमार भी उपस्थिति थे तथा HIV AIDS के बारे में जागरूक करते हुए इसके बच बचाव के लिए सुझाओ दिए। महाविद्यालय के बहुत सारे विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button