Advertisement Carousel
Blog

“नशा पीड़ितों के लिए वरदान बना नशा मुक्ति केंद्र – नई उम्मीद, नया जीवन”

Ad

Advertisements

“नशा पीड़ितों के लिए वरदान बना नशा मुक्ति केंद्र – नई उम्मीद, नया जीवन”

Advertisements
Advertisements

अम्बिकापुर।
आज के युवा ही कल का भविष्य हैं, लेकिन नशे का बढ़ता दुष्प्रभाव इस भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहा है। इसी काली छाया से युवाओं को बाहर निकालने का बीड़ा उठाया है छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर, जिला सरगुजा ने। संस्था के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू पिछले 33 वर्षों से सरगुजा में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चला रहे हैं और हजारों लोगों को नया जीवन दे चुके हैं। सुरेन्द्र साहू बताते हैं कि आज गांव–गांव में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, शराब से लेकर सुलेशन और अन्य नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हैं। अधिकांश युवा अपने घर–परिवार या आसपास के लोगों को देखकर शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे आदत एडिक्शन में बदल जाती है। नशा नहीं मिलने पर घबराहट, बेचैनी, लडखड़ाहट, मानसिक असंतुलन जैसे गंभीर लक्षण सामने आते हैं, जो कभी–कभी आत्मघाती कदम तक ले जाते हैं। केदारपुर अम्बिकापुर में 15 बिस्तर वाला नशा मुक्ति केंद्र – नई शुरुआत का ठिकाना जिला प्रशासन सरगुजा और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जुलाई 2021 से संचालित यह केंद्र नशा पीड़ितों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहाँ—नियमित चिकित्सकीय उपचार योग, ध्यान और इंडोर गेम्स के माध्यम से मस्तिष्क को शांत रखने की प्रक्रिया अनुभवी काउंसलर द्वारा लगातार काउंसलिंग पौष्टिक भोजन, दूध, फल और हेल्दी दिनचर्या ब्रेनवॉशिंग और मोटिवेशनल सेशनजैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन प्रक्रियाओं से नशा पीड़ित व्यक्ति धीरे–धीरे नशे से दूर होकर मुख्यधारा में लौटने लगता है।

33 वर्षों की मुहिम – हजारों ने छोड़ा नशा

संस्था द्वारा शहर और गांवों में पोस्टर, पम्पलेट, दीवार लेखन, शिविरों, रैलियों और जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मैनपाट के विभिन्न गांवों में भी बड़े पैमाने पर नशामुक्ति अभियान आयोजित किए गए, जहाँ मांझी-मझवार समुदाय के लोगों ने भी नशा त्यागने का संकल्प लिया।सुरेन्द्र साहू बताते हैं कि संस्था के प्रयासों से बड़ी संख्या में लोग नशे से बाहर आकर सामान्य, स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं।
सुरेन्द्र साहू की अपील
यदि आपके आसपास कोई नशा पीड़ित व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान को सूचना दें। संस्था हर पीड़ित को नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराकर उसका जीवन बचाने का पूरा प्रयास करेगी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button