Advertisement Carousel
Blog

“एकता में उत्सव” – छत्तीसगढ़-ओडिशा मारवाड़ी युवा मंच का ऐतिहासिक दीपावली मिलन, बसना बना एकता और संस्कृति का संगम

Ad

Advertisements

“एकता में उत्सव” – छत्तीसगढ़-ओडिशा मारवाड़ी युवा मंच का ऐतिहासिक दीपावली मिलन, बसना बना एकता और संस्कृति का संगम

Advertisements
Advertisements

जांजगीर-चांपा। एकता, संस्कृति और सौहार्द की भावना को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का संयुक्त दीपावली मिलन एवं पिकनिक समारोह 9 नवंबर को बसना शाखा के आतिथ्य में सिरपुर स्थित आलोहा रिसॉर्ट में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में दोनों प्रांतों के लगभग 50 से अधिक शहरों से सपरिवार पहुँचे 1000 से अधिक मंच सदस्यों ने उल्लास, भक्ति और एकता का अद्भुत वातावरण निर्मित किया।

इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य अतिथि बसना विधानसभा के विधायक एवं समाजसेवी डॉ. सम्पत अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं, संस्कृतियों को मिलाते हैं और पीढ़ियों को साथ लाते हैं। बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ हमें यही सिखाता है कि एकता ही समाज की सच्ची शक्ति है। डॉ. अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच को समाजहित की दिशा में सतत कार्य करने के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जांजगीर-चांपा जिले के युवा उद्योगपति अमर सुल्तानिया ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमारा मंच समाज सेवा और जनहित के कार्यो को सतत् रूप से अंजाम देता आया है इसी कड़ी में यह आयोजन केवल दीपावली मिलन नहीं, बल्कि एकता, संस्कार और समरसता का उत्सव है। जो कि मंच के संगठनात्मक क्षमता को जाहिर कर रहा हैं क्योकि जब समाज साथ चलता है, तो हर कार्य भक्ति और सेवा दोनों बन जाता है। इस अवसर पर उन्होंने नवगठित बरमकेला जागृति शाखा के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और सेवा-भाव से समाज निर्माण का संदेश दिया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी ने मंडल 3 में नई शाखा ‘रायगढ़ संस्कृति’ के गठन की घोषणा की।

कार्यक्रम में ओडिशा प्रांत के अध्यक्ष अजय शर्मा, छ.ग. प्रांत के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष अग्रवाल जी प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रीना केडिया जी, राष्ट्रीय संयोजक श्री राज अग्रवाल जी, राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रवण अग्रवाल जी प्रांतीय कार्यालय उपाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष श्री चेतन अग्रवाल जी, प्रांतीय महामंत्री श्री सलभ अग्रवाल जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल, श्री सुमित अग्रवाल, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्री आनंद अग्रवाल एवं सहायक मंत्री कंचन अग्रवाल, बसना शाखा अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, प्रकाष अग्रवाल राष्ट्रीय सहायक मंत्री श्री रोहित काबरा जी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल जी, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल जी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल जी, राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अनुराधा अग्रवाल जी, प्रांतीय महामंत्री श्री चेतन टेबरीवाल जी सहित जांजगीर-नैला से आकाश सिंघानिया, आशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय सुल्तानिया, हिमांशु अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, अनीश पालीवाल, पुनम अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, पुनम जगनी, सुनिता मोदी, सिखा अग्रवाल, कल्याणी अग्रवाल, कंचन जगनी, अंजु अग्रवाल, राधा अग्रवाल, ममता मोदी, निशा अग्रवाल, सोनल पालीवाल, सोमिना पालीवाल, अनिता बंसल, सपना झाझरिया, प्रिति अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, गायत्रि मित्तल, कविता मित्तल, सहित अनेक गणमान्य मंच पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बसना शाखा अध्यक्ष सुमित सम्पत अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम बसना ने उत्कृष्ट आतिथ्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएँ और मनोरंजन की सजीव झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी एवं टीम के साथ जे.पी. शर्मा ग्रुप के लाइव बैंड की प्रस्तुति ने उत्सव को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में मंच संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय राजकुमार अग्रवाल (बसना) ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रीना केडिया (अकलतरा) ने किया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button