Advertisement Carousel
राज्य

तेज रफ्तार का कहर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार सात बार पलटी, चालक की मौके पर मौत

Ad

अलवर

Advertisements

दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई, जिससे ड्राइवर कप्तान निवासी धमरेड राजगढ़ की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। स्कॉर्पियों में कुल पांच लोग सवार थे। हादसा अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ के पास चैनल नंबर 122 के पास का है।

Advertisements

अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र ने तीन दिन पहले ही नई स्कॉर्पियों खरीदी थी। जिसे मॉडिफाई कराने के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटते समय लक्ष्मणगढ़ के पास चैनल नंबर 122 के पास तेज धमाके के साथ स्कॉर्पियो पलटती चली गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो सात बार पलटी खाकर चकनाचूर हो गई। पलटने से घायल कुल चार लोग घायल हुए हैं। घायलों के परिजन मुकुट और शक्ति ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा निवासी राजगढ़, जितेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा वार्ड नंबर 6 निवासी राजगढ़, राकेश पुत्र जगदीश निवासी राजगढ, डेनी पुत्र पप्पूराम निवासी राजगढ़ घायल हुए हैं।

मृतक कप्तान धमरेड़ राजगढ़ का निवासी था, जो कार बाजार में काम करता है। जितेंद्र और धर्मेंद्र दोनों सगे भाई हैं। ये भी कार बाजार में काम करते हैं। डेनी और धर्मेंद्र को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। जितेंद्र और जगदीश का अलवर में इलाज जारी है।

मृतक के शव को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दो घायलों को अलवर से जयपुर रेफर कर दिया। एक का अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र ने कुछ दिन पहले ही नई स्कॉर्पियों खरीदी थी। जिसे मॉडीफाई कराने के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटते समय लक्ष्मणगढ़ के निकट चैनल नंबर 122 के पास तेज धमाके के साथ कार पलटती चली गई। इतनी तेज रफ्तार में पलटी कार चकना चूर हो गई। कार की पूरी बॉडी मुरझा गई। हादसे का कारण कार का अचानक बैलेंस बिगड़ना बताया गया है। अब पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। घायलों में धर्मेन्द्र पुत्र पप्पूराम जागा उम्र 26 साल निवासी राजगढ़, जितेंद्र पुत्र पप्पूराम जागा वार्ड नंबर 6 निवासी राजगढ़, राकेश पुत्र जगदीश उम्र 21 साल निवासी राजगढ़, डेनी पुत्र पप्पूराम उम्र 30 साल निवासी राजगढ़ शामिल हैं।

 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button