Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धमतरी

नगरी में मनाया गया बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह

Ad

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

नगरी के सिविल अस्पताल में40 वां  राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। बता दे स्कूली बच्चों में दृष्टि दोष , शैक्षणिक उपलब्धि एवं जीवन की गुणवत्ता पर प्रतिकुल प्रभाव करती है, इससे बच्चों का उचित विकास नही हो पाता।

Advertisements
Advertisements

इसी कड़ी में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम तथा छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चोे के लिए दिनांक 02 सितम्बर 2025 से 17 अक्टुबर 2025 तक ‘‘समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान‘‘ की शुरूवात किया जा रहा है। जिसके तहत् मुख्य रूप से बच्चों का नेत्र परीक्षण कर मौके पर आवश्यकतानुसार उपचार,सलाह रेफरल तथा दिनांक 10 से 17 अक्टुबर 2025 के मध्य आवश्यकता वाले बच्चों को निशुल्क चश्मा का वितरण किया जायेगा

Advertisements

विकासखंड नगरी में इस अभियान के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए दिनांक 02 सितम्बर 2025 को सिविल अस्पताल नगरी में अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में शंकर देव सभापति स्वास्थ्य नगर पंचायत नगरी,निषाद जी सभापति लोक निर्माण विभाग के उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान तीनों अतिथियो ने मौजूद जनता को अपने बच्चों को नेत्र परीक्षण कराने के साथ साथ नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया वही उन्होने भी स्वयं मौके पर अपने नेत्रदान करने की घोषणा करते हुए नेत्रदान प्रपत्र को भरकर अपनी सहमती पत्र स्वास्थ्य विभाग को सौपा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ ए के नेताम बीएमओ नगरी ने अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व सर्वे टीम को शुभकामनाऐं प्रेषित किया।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से महेश्वरी ध्रुव एबीईओ उपस्थत रही उन्होने अभियान के दरम्यान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने नेत्रदान के लिए नेत्र सहायक अधिकारियों का तिलक लगाकर व पुष्प भेट कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर फिल्ड के लिए रवाना किया कार्यक्रम के दरम्यान नेत्र सहायक अधिकारी योगेन्द्र बोरझा,राकेश साहू ,हरिशंकर साहू ,सुमति साहू उपस्थित रहे ।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button