छत्तीसगढ़जशपुर नगर

अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक प्रेजेंट्स NSCL सीजन-1 का भव्य समापन बछराव की टीम बनी चैंपियन

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक प्रेसेंट्स एनएससीएल सीजन वन (कुनकुरी तहसील क्षेत्र) की बहुप्रठिस्थित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच के साथ भव्य समापन नारायणपुर के हाई स्कूल ग्राउंड मे हो गया है, फाइनल का यह मुकाबला, रोअरिंग लायन बछराव वर्सेस दराखरिका डेविल्स के बीच खेला गया, बहुत ही रोमांचक मुकाबले मे दाराखरिका डेविल्स ने, लायंस को 65 रनों का लक्ष्य दिया, उसे बछराव ने 7 विकेट खो कर हासिल कर लिया

Advertisements
Advertisements

प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे, अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक के आनर एवं समाज सेवी पंकज जिंदल जी उपस्थित रहे, पंकज जिंदल जी, हमेशा से खेल और विभिन्न खेलों को कुन कुरी क्षेत्र मे बढ़ावा देते रहे हैं, उन्होंने सभी खिलाडियों का हौसला अफजाई की तथा खेल भावना से खेलने के लिए सभी खिलाडियों को आग्रह किया

प्रतियोगिता मे, बेस्ट कैच का खिताब सरवर आलम ने, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्रीराम बघेल ने, बेस्ट बॉलर का खिताब दिवाकर गुप्ता ने, बेस्ट बैट्समेन का खिताब खगेस कुमार ने जीता, मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिवाकर गुप्ता ने ही जीता।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button