छत्तीसगढ़बलरामपुर

राजपुर। जनपद स्तरीय करमा नृत्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड राजपुर खेल मैदान में किया गया।

Ad

कृष्ण नाथ टोप्पो की रिपोर्ट बलरामपुर

Advertisements

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा व अन्य जनप्रतिनिधयों के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभछत्तीसगढ़ी महतारी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। जनपद पंचायत राजपुर अंतर्गत 70 ग्राम पंचायतों में 07 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजन किया गया था, जिसके पश्चात दिनाक 30 अक्टूबर को जनपद स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामों से चयनित 22 ग्राम पंचायत के टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में करमा के 16 टीम, करमार्लीला में 02, शैला 03 और सेंधौ में 01 टीम/प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ओकरा की टीम प्रथम स्थान पर रहा उन्हें 3100 ₹ एवं मांदर तथा द्वितीय स्थान डकंवा पुरस्कार 2100₹ एवं मांदर देकर पुरस्कृत सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागीयों के टीम को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा जी के द्वारा प्रत्येक टीम को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि  दिया गया। जनपद स्तरीय करमा नृत्य महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी टीम को जिला स्तर में भेजा जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक श्रीमती पैकरा पैकरा ने कहा कि यह करमा का कार्यक्रम सरकार के द्वारा लोक संस्कृति वेशभूषा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। यहां परंपरा हमारे मूल में है इसे आगे बढ़ाना होगा, भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन हो इसके लिए उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया। कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव, विनय भगत आकाश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम पश्चात जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मुख्य अतिथि सामरी विधायक को स्मृति चिन्ह के रूप में मांदर वाद्ययन्त्र भेट किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से श्यामलाल गुप्ता, फूलमोहन राम, जानूराम सोनवानी, सुनील टोप्पो, रोहित टेकाम, गोविन्दनारायण सिंह, सिमोन खेस, मानसाय सीदार, श्रीमती शोभना एवं समस्त कारारोपण अधिकारीगण, सचिवगण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे ने अतिथियों सहित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button