छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

कश्यप जयंती पर भाजपा सारंगढ़ मंडल द्वारा किया गया शोभायात्रा का स्वागत

Ad

सारंगढ़ में कश्यप जयंती के अवसर केशरवानी समाज द्वारा अपने गोत्राचार्य श्री कश्यप मुनि जी का भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसका नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में भाजपा सारंगढ़ मंडल के तत्वाधान एवं केशरवानी समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में श्री कश्यप मुनि जी के प्रतिमा पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी द्वारा माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया गया

Advertisements

तथा  कश्यप भगवान के जयकारे लगाए गए वहां उपस्थित जनसमुदाय को बधाई दी स्वागत के इस कार्यक्रम में सारंगढ़ भाजपा परिवार द्वारा आईसक्रीम वितरण किया गया

Advertisements

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी वरिष्ठ नेता भुवन मिश्रा पार्षद सत्येन्द्र बरगाह निखिल बानी जसविंदर छाबड़ा समीर ठाकुर गिरधारी देवांगन राजा गुप्ता यश कुमार यादव अजय देवांगन किशन गुप्ता दीपक तिवारी प्रहलाद आदित्य राजकुमार केशरवानी दिलीप साहू भीमसेन केशरवानी विकास थवाईत मनोज जायसवाल दीपक नामदेव तथा समाज प्रतिनिधि कृष्ण कुमार आलोक अनुभव प्रवेश श्रीकांत नीलेश राहुल साहिल मनोज नितिन सौरभ अविनाश सचिन नवीन वैभव विजय नयन सहित केशरवानी समाज के संरक्षकगण, अध्यक्ष सचिव पदाधिकारी अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता उपस्थित थे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button