Blog

अंजुम कद्र उस्मानी को एमएसओ यूपी मीडिया सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। लखनऊ आज के आधुनिक प्रौद्योगिकी युग में किसी संगठन या संस्था के विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मीडिया की होती है, जो संगठन की कार्यप्रणाली, दैनिक रिपोर्ट, पाक्षिक कार्यक्रम, मासिक सम्मेलन, प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों का संदेश जनता तक पहुंचाता है लोगों तक संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका इसके लिए सबसे अच्छे और जिम्मेदार व्यक्ति का चयन एक कठिन कदम है और उससे भी ज्यादा जिम्मेदारी भरा काम है कि इस संगठन की ओर से समान उद्देश्यों के लिए रोजाना संदेश को सभी लोगों तक पहुंचाया जाए भारत के राष्ट्रीय कल्याण संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों की ओर से लखीमपुर निवासी अंजुम कद्र उस्मानी को मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश का मीडिया सेल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना यूसुफ नक्शबंदी ने सभी इकाइयों के सदस्यों से आग्रह किया है और कहा है कि सभी इकाइयों के अध्यक्ष और सदस्य उस्मानी साहब की संख्या आरक्षित कर लें और जहां भी जलसा, जुलूस, सम्मेलन, प्रतियोगिता कार्यक्रम हो यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको पहले उस्मानी साहब को जानकारी देनी होगी। समिति के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि उस्मानी साहब एमएसओ के लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करने, अपने संदेशों को सभी लोगों, विशेषकर युवाओं तक पहुंचाने और संगठन को और अधिक ऊर्जावान और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपना पूरा सहयोग देंगे. बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में डॉ. शुजात कादरी चेयरमैन एमएसओ, डॉ. मुदस्सर अशरफी जामी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएसओ, मौलाना अबू अशरफ जीशान नागरान एमएसओ यूपी, मौलाना मुहम्मद कमर अंजुम फैजी मीडिया सचिव एमएसओ यूपी, जीशान करीमी साहब शामिल रहे। एहतेशाम हुसैन वित्त सचिव एमएसओ यूपी, मौलाना अरिफुल कादरी अध्यक्ष एमएसओ उत्तराखंड, मौलाना अरशद खान रिजवी फिरोजाबाद, मौलाना सैयद अफसर अल्वी साहब सिद्धार्थ नगर, मौलाना असरार अहमद फैजी गोंडा, शान रजा बरकती, मोहम्मद साहिल सफी, मौलाना आरिफ रजा बरकाती महासचिव एमएसओयूपी, वसीक बेग बरकाती कानपुर आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button