Advertisement Carousel
Blog

चोरी की चालाक साजिश का खुलासा — कर्मचारियों ने ही उड़ाए कॉपर वायर, खरीददार समेत गिरफ्तार

Ad

Advertisements

चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Advertisements

जांजगीर-चांपा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है…
जहाँ चांपा पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें दो शातिर चोर और एक खरीददार शामिल हैं — जो लगातार उसी दुकान से चोरी कर रहे थे, जहाँ वे काम करते थे।

थाना चांपा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने दो कर्मचारियों और एक खरीददार को गिरफ्तार कर चोरी गए कॉपर वायर के एक बंडल सहित कुल 1 लाख 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी हैं —
मनोज कुमार निषाद पिता सियाराम निषाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी शंकर नगर चांपा
सूरज दास मानिकपुरी पिता मंगल दास मानिकपुरी, उम्र 31 वर्ष, निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर
और तीसरा आरोपी —
नरेंद्र शर्मा पिता राम कुमार शर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 20, कोरवा पारा चांपा, जो चोरी का माल खरीद रहा था।

मामला उस समय सामने आया जब प्रार्थी विनोद गैस एजेंसी के मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि उनकी तहसील रोड स्थित दुकान से लगातार कॉपर वायर के बंडल चोरी हो रहे हैं।

रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, और एसडीओपी यदुमणी सिदार के निर्देश पर
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो दुकान का एक कर्मचारी संदिग्ध हालत में दिखाई दिया।
जाँच में पाया गया कि वही कर्मचारी अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुल 5 बंडल कॉपर वायर चोरी किए और उन्हें लायन्स चौक स्थित मंगलम ट्रेडर्स के मालिक नरेंद्र शर्मा को बेचा।

पुलिस ने नरेंद्र शर्मा के कब्जे से 1 बंडल कॉपर वायर और ₹1,09,000 नकद बरामद किए,
जबकि दोनों कर्मचारियों के पास से ₹4,000 रुपये मिले।
इस तरह कुल ₹1,13,000 रुपये की संपत्ति जप्त की गई।

“चांपा पुलिस की यह कार्रवाई न केवल सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों,

Advertisements


तकनीकी साक्ष्य और पुलिस की तत्परता से अपराध का पर्दाफाश तय है।”

तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता,
सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह,
आरक्षक वीरेश सिंह, मुद्रिका दुबे, जय उरांव, शंकर राजपूत, और आकाश कलोसिया की विशेष भूमिका रही।

चांपा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि
अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के हाथों से बच नहीं सकता।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button