Advertisement Carousel
Blog

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश के साथ — सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता मार्च की तैयारी बैठक सम्पन्न

Ad

Advertisements

*जांजगीर चांपा* __
*जिला ब्यूरो* ___

Advertisements

— “एकता मार्च की तैयारी बैठक” (लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 150वीं वर्षगांठ)

— सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा और भारतीय झंडे की झलकियाँ

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में कदम…

“भारत के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘एकता मार्च’ की तैयारियों को लेकर जांजगीर-चांपा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई…”

“बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े ने की, जिसमें आयोजन की सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।”

— सांसद कमलेश जांगड़े बैठक में बोलते हुए
— कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित

Advertisements

“बैठक में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जगन्नाथ पाणिग्रही, नंदिनी राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।”

– *सांसद कमलेश जांगड़े*


“यह अभियान एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है… यह युवाओं को सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण के योगदान से जोड़ने का माध्यम बनेगा।”

*जगन्नाथ पाणिग्रही कहते हुए –*
“यह आयोजन नई पीढ़ी को एकता और अखंडता का संदेश देगा।”

“बैठक में तय किया गया कि जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में ‘सरदार पटेल का जीवन और योगदान’ विषय पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।”

“साथ ही सभी विद्यालयों में ‘नशा मुक्त भारत’ की शपथ और ‘गर्व से स्वदेशी अपनाने’ का संकल्प भी दिलाया जाएगा।”

“पदयात्रा से पहले जिलेभर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, और जनहित में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित होंगे।”

“‘एकता मार्च’ का समापन सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पण और आत्मनिर्भर भारत की शपथ के साथ किया जाएगा।”

“हम सब का एक ही नारा – भारत माता एक हमारा!”

एकता का संदेश… सरदार पटेल को नमन…
जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन द्वारा — एक भारत, श्रेष्ठ भारत की ओर

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button