विदेश

गाजा पर विनाश का नया प्रलय: 153 टन बम, ट्रंप की चेतावनी ने बढ़ाई मशालें

Ad

इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में बताया कि गाजा पट्टी पर 153 टन बम गिराए गए, जो हमास के कथित युद्धविराम उल्लंघन का जवाब था। इस कार्रवाई में दो इजरायली सैनिकों की मौत हुई। नेतन्याहू ने कहा कि अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है और हमास की सैन्य व शासन क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट करने तक यह जारी रहेगा।नेतन्याहू ने कहा-“हमारे एक हाथ में हथियार है और दूसरा शांति के लिए फैला है। लेकिन शांति के लिए ताकत जरूरी है, और आज इजरायल पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।”उन्होंने युद्धविराम पर भी सवाल उठाते हुए संकेत दिया कि गाजा में अभियान जल्द समाप्त नहीं होगा।
 
इस बीच,  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि हमास ने युद्धविराम या किसी समझौते का उल्लंघन किया, तो उसे तेज, जबरदस्त और निर्दयी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने बताया कि कई मध्य पूर्वी देश गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ट्रंप ने फिलहाल इंतजार करने का निर्णय लिया है।ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि कई मध्य-पूर्वी सहयोगी गाजा में हमास के खिलाफ भारी फोर्स लगाने को तैयार हैं, पर उन्होंने अभी रोक लगाई है और कहा कि उम्मीद है हमास सही कदम उठाएगा। ट्रंप ने समझौते के उल्लंघन पर कड़े परिणामों की चेतावनी भी दी।ट्रंप ने हमास से सही और जिम्मेदार कदम उठाने की उम्मीद जताई है, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।
 
रफा क्षेत्र में युद्धविराम के बावजूद इजरायली रक्षा बलों (IDF) पर हमला हुआ था, जिसमें दो सैनिक मारे गए। इजरायल ने इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया और दर्जनों ठिकानों पर हवाई हमले किए। हालांकि हमास ने इसमें किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया।अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं ताकि युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति योजना पर चर्चा कर सकें। यह यात्रा उस समय हुई है जब युद्धविराम को लेकर दोनों पक्षों में तनाव और अविश्वास बना हुआ है।वहीं, हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या ने मिस्र के काहिरा में कहा कि“हम शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अंत तक युद्धविराम का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”“हम शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अंत तक युद्धविराम का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Advertisements

 

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button