मध्यप्रदेशमैहर

धनवाही कला में विजयदशमी पर्व की भव्य भजन संध्या, महापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ रहे मुख्य अतिथि

Grand Bhajan Sandhya of Vijayadashami festival in Dhanwahi Kala, Mayor Ajay Mishra 'Baba' was the chief guest

Ad

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत धनवाही कला में विजय दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दसरहा उत्सव समिति धनवाही कला द्वारा एक भव्य संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस आयोजन का नेतृत्व मैहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दादा पुष्पराज सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर, साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से वर्ग एक में चयनित शिक्षकों को भी सम्मानपूर्वक साल भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस भव्य आयोजन के दौरान नादान थाना पुलिस बल की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। नादान पुलिस की ओर से सुरक्षा में दिया गया योगदान प्रशंसनीय रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे रीवा के माननीय महापौर श्री अजय मिश्रा ‘बाबा’, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

इसके अलावा कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गीत संतोष सोनी, धर्मेश घाई, अशोक चौबे, उमरी सरपंच नागेंद्र सिंह, और भदनपुर सरपंच राहुल गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में एक भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर भगवान की आराधना की।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button