Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़धमतरी

गांव में सड़क किनारे मिला लावारिस नवजात शिशु – ग्रामीणों की सतर्कता और धमतरी पुलिस की तत्परता से बची जान

Ad

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

करेली बड़ी पुलिस ने त्वरित उपचार के लिए शिशु को पहुंचाया अस्पताल-शिशु की हालत पूरी तरह स्थिर

✦  मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेंड्री गांव में सोमवार सुबह एक घटना सामने आई।
बड़ी करेली चौकी के भेंड्री मार्ग पर ग्रामीण जब खेत की ओर जा रहे थे, तभी सड़क किनारे रखे लाल रंग के धमेले से नवजात शिशु के रोने की आवाज़ सुनाई दी।
◆ ग्रामीणों ने धमेले को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला। तत्काल इस बात की जानकारी चौकी प्रभारी को दी गई।

Advertisements
Advertisements

✦ धमतरी पुलिस की तत्परता और मानवीय पह*-:

◆  घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकली करेली बड़ी चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुँचे।
उन्होंने प्राथमिकता देते हुए गाँव की मितानिन को बुलाया।
मितानिन ने मौके पर पहुँचकर शिशु की स्थिति की जांच की।

◆ तत्पश्चात पुलिस और मितानिन की मदद से बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड पहुँचाया गया।

◆ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नवजात को बेहतर देखभाल हेतु जिला अस्पताल धमतरी के SNCU (Special Newborn Care Unit) में रेफर किया।

✦ *नवजात की स्थिति*
*अस्पताल प्रशासन के अनुसार-*
● शिशु की स्थिति अभी पूरी तरह स्थिर है।
●  वह स्वस्थ है और चिकित्सकों की एक विशेष टीम उसकी लगातार देखरेख कर रही है।

■ *धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि-*
◆ ऐसी किसी भी परिस्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें।
◆ शिशु और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर समाज को संवेदनशील बने रहना चाहिए।
◆ इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी को मिलकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।
◆ ग्रामीणों की सतर्कता और धमतरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से इस नवजात शिशु की जान बचाई जा सकी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button