छत्तीसगढ़जशपुर नगर

श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में परवर्तिनी एकादशी पर्व पर द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु..

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

जशपुरनगर।जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम दोकड़ा स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में एकादशी पर्व के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। परंपरा के अनुरूप इस दिन मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना के साथ द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements

श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।सुबह से ही ग्रामीणों और भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया था। भजन-कीर्तन के मधुर स्वर से वातावरण गुंजायमान हो उठा। संध्या आरती के पश्चात श्री मंदिर के शिखर पर दीप प्रज्वलन किया गया।

जो श्रद्धा और आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। दीपों की रोशनी से मंदिर प्रांगण आलोकित हो उठा और श्रद्धालुओं ने इसे दिव्य अनुभूति के रूप में महसूस किया।आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य माना।

आयोजन समिति ने बताया कि इस परंपरा का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और भक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रति एकादशी की तरह आज एकादशी पर्व परल द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम ने सभी को आध्यात्मिक शांति और सुख की अनुभूति कराई।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button