Advertisement Carousel
गरियाबंदछत्तीसगढ़

नगर पंचायत तो बनी लेकिन विकास अभी भी कोसों दूर

Ad

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

मूलभूत सुविधाओं का अब तक कोई सुधार नहीं, रोजमर्रा की जिन्दगी जिले वाले से रोज़गार कोसों दूर..
कुल वार्ड। 15
कुल मतदाता। 5217
देवभोग न्यूज़.. नगर पंचायत देवभोग बने करीब साल भर होने को हैं लेकिन नगर के ग्रामीणों कि मूलभूत सुविधाएं उनके पहुंच से अभी भी कोसों दूर हैं। नगर पंचायत देवभोग अस्तित्व में आए साल भर होने को हैं लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं।

Advertisements
सीएमओ देवभोग डी के साहू।
Advertisements

ना तस्वीर बदली ना तकदीर.. नगर के लोगों ने नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद सोचें थे कि अब देवभोग नगर का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगी लेकिन साल भर होने को हैं न काम हुआ न विकास पूर्व में ग्राम पंचायत जैसे छोड़ था उसी के नक्शे कदम पर चल रहा हैं विकास को तो मानों सेंध लग गई हों।

सप्ताहहिक बाजार रोड़ के दोनों किनारे।

क्या कहते है पब्लिक..

बाजार स्थल का अभी भी चयन नहीं.. यहां साप्ताहिक बाजार एनएच 130 रोड़ किनारे बैठती हैं जो सबसे बड़ी समस्या लोगों के आवाजाही पर होती हैं। ट्रैफिक जाम हो जाती हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों को भी काफी मस्सकत करनी पड़ती हैं।

बस स्टैंड स्थल का चयन नहीं.. देवभोग नगर में वर्षो से बस स्टैंड नहीं एनएच 130 के रोड़ के दोनों किनारे बस रुकती हैं जिसके चलते यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी होती हैं न रुकने का व्यवस्था है और न ही शौचालय हैं जिसके कारण महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ हैं।

एनएच 130 रोड़ किनारे बस लगती हुई।

सार्वजनिक शौचालय का हालत गंभीर.. सार्वजनिक शौचालय तो बना लेकिन रख रखाव के अभाव के चलते खंडर में तब्दील हो चुका हैं। स्थल का चयन सही नहीं के चलते उपयोग विहिन हो चुका हैं और यह शौचालय मदिरा पान पीने वाले का प्रमुख अड्डा बन चुका हैं।

कामर्शियल कांप्लेक्स का रख रखाव नहीं.. नगर में बनें कामर्शियल कांप्लेक्स कि हालत खराब मेंटेनेंस के चलते यह भी खंडर में तब्दील हो रहीं हैं। गरीबों के जगह कुछ बड़े लोगों का इस कांप्लेक्स में कब्जा हैं जो पूरी तरह से गलत है।

एनएच 130 रोड़ किनारे व्यापारियों और ठेलेवाले का कब्जा.. एनएच 130 रोड़ किनारे व्यापारियों और ठेले वाले कब्जा करके बैठे हैं न नगर पंचायत इनको हटा पा रहीं हैं और न ही पुलिस प्रशासन जिसके चलते एनएच 130 रोड़ कि चौड़ाई दिनों दिन कम होती जा रहीं हैं जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो राहा हैं और इसी के चलते आए दिन दुघर्टना हों रहीं हैं।

सार्वजनिक शौचालय खंडर में तब्दील शराबियों का अड्डा।

पानी की सबसे बड़ी समस्या.. नगर पंचायत में शामिल गांव झाराबहाल और सोनामुंदी में जल संकट उत्पन्न हो रहा हैं लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं। यहां जल जिवन मिशन कि योजना दम तोड़ रहीं हैं जिसका खामियाजा नगर पंचायत के लोगों को झेलना पड़ रहा हैं।

युवाओं कि आवाज.. क्षेत्र और नगर पंचायत के युवाओं का आवाज हैं कि सांस्कृतिक भवन और व्यायम भवन होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवा जुड़ सकें।

नगर पंचायत देवभोग अस्तित्व में आए लगभग एक साल होने को हैं। और पूर्व के सीएमओ के द्वारा विकास को ध्यान नहीं दिया गया हमने अभी सबसे पहले स्वच्छता के लिए शासन को लगभग 57 लाख का इस्टीमेंट बना कर भेजा गया है जिसमें टैक्टर हैं, ट्रिपर , ई रिक्सा और आठ ठेले शासन से मांग किया गया है विकास निर्माण कार्य के लिए अधोसरचना के तहत् डेढ़ करोड़ का मांग शासन से कि गई हैं। बाकी जगह कि व्यवस्था के लिए राजस्व विभाग को पत्राचार किया गया हैं।

सीएमओ डी. के. साहू

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button