छत्तीसगढ़रायगढ़

युवा संकल्प ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराया जन्माष्टमी मेले का दर्शन

रायगढ़ से मोहित की रिपोर्ट

Advertisements

पिछले 8 वर्षों से लगातार युवा संकल्प संगठन के सदस्यों के द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को जन्माष्टमी मेला रायगढ़ में आये मीनाबाजार का दर्शन कराया जाता आ रहा है।
जिन बुजुर्गों ने खुद कष्ट सह कर हमें आराम दिया, चलना सिखाया, पढ़ाया लिखाया, हमें समाज में रहने के काबिल बनाया तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके सुख-दुख पर ध्यान दें। उनके चरणों में ही हमारा स्वर्ग है। हमें जीवन में ईमानदारी सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा करनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements

युवा संकल्पियों के द्वारा वृद्धाश्रम के 40 बुजुर्गों (माताएं बच्चे) सहित  को मीनाबाजार घुमाया गया।
जिनको युवा संकल्पी के द्वारा पूरे जिम्मेदारी के साथ गिनती करके बैठाया गया व वापसी में भी गिनती के साथ बैठाने व उतारने में सहयोग कर रहे थे बहुत ज्यादा वृद्ध लोगो को झूले में चढ़ाने उतारने के लिए युवा संकल्पियो में अपने माता पिता समान सेवा करते दिख रहे थे।
बुजुर्गो को मीनाबाजार मुख्य रूप से मौत कुआं,कश्मीर सिटी जलपरा, एवम रेलगाड़ी एवम 3d शो का दर्शन शामिल था।
अंतिम में सभी वृद्ध माता-पिता ने सभी युवा संकल्पियो को आशिर्वाद प्रदान किया तथा बुजुर्गों के लिए मेला संचालकों के द्वारा स्वल्पाहार का डिब्बा जिसमे समोसे,कठकेट,भुजिया तथा मिठाई दिया गया था।

डिज्नीलैंड मेला सावित्री नगर स्थित मेले के संचालक Humayun Ansari मून भैया  ने बताया कि सभी झूले एवम कॉस्मेटिक्स सामानों के प्रति लोग काफी मात्रा में आकर्षित हुए हर साल लोगों का स्नेह हमे ऐसे ही मिलता है।जिस वजह हम सोचते हैं कि हर बार कुछ बेहतर करें। इसी लिए इस बार कश्मीर सिटी लाये जो दर्शकों को काफी पसंद आया।
आप सभी बुजुर्गों का प्रेम आशीर्वाद,स्नेह बना रहे जिससे अगली बार इससे भी बेहतर करने का प्रयास रहेगा।

बदन रोड लाइंस Chandan Singh पप्पू भैया जो अपने बसों एवम ट्रांसपोर्टिंग लाइन में जाना माना नाम है लेकिन अपना सामाजिक योगदान देना नही भूलते। हर वर्ष वृद्धाआश्रम के बुजुर्गों को लाने ले जाने हेतु निःशुल्क सेवा इनके बसों के द्वारा दी जाती है जिनके लिए हम उनके आभारी हैं।

युवा संकल्प के सभी सदस्यों के द्वारा  यह कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया
सभी का मानना है कि
हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृध्दि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें।

बुजुर्गों के द्वारा दिया गया आशीर्वाद अथाह रूपये कमाने के बाद जो खुशी नही होती जो एक बूढ़े माता पिता के आशीर्वाद में होता है उनके इस आशीर्वाद से हमे सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बानू खूंटे,सुजीत लहरे,रजत शर्मा,अविनाश चौहान,लोमश पटेल,घनस्याम लहरे,अंकित बेहरा,अनूप बेहरा,उज्जल साव,चीनु पांडेय,गौतम कुलदीप,आकाश चौहान,नागेंद्र सिंह,अमन मालाकार, सोनू साहू,लक्की यादव,लक्ष्य चौहान,अंशु चौहान (फेमस),शशांक गुप्ता,भोलू टंडन, एवम अन्य युवा संकल्पी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button