छत्तीसगढ़जशपुर नगर

कुनकुरी में मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती, SDM के नेतृत्व में स्टोर संचालकों को दी गई हिदायत

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

कुनकुरी एसडीएम नंद जी पांडेय के नेतृत्व में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कस्बे के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक CSC भवन में आयोजित की गई। वहीं बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अब से मेडिकल स्टोर्स में बिकने वाली सभी दवाओं का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाए और दुकानों में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।

Advertisements
Advertisements

बैठक में यह भी तय किया गया कि बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी मरीज को दवा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है।

बैठक के बाद तीनों विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। जिसमें सुनील मेडिकल, दीपक मेडिकल और रारा मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जहां संबंधित संचालकों को निर्देश दिया गया कि दवाओं का रिकॉर्ड समय-समय पर अपडेट करें और CCTV व्यवस्था दुरुस्त रखें।

Advertisements

इस कार्रवाई से क्षेत्र के मेडिकल व्यवसायियों में हलचल मच गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि जनहित और पारदर्शिता के लिए यह कदम आवश्यक है और भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।

निरीक्षण में कुनकुरी sdm नंद जी पांडे एवं एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के साथ थाना प्रभारी राकेश यादव, बीएमओ मैडम कुजूर समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button