छत्तीसगढ़सरसींवासारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी में रोवर रेंजर राज्य पुरस्कार जांच शिविर का सफल आयोजन

Ad

सरसीवां/सारंगढ़ – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी में रोवर रेंजर राज्य पुरस्कार जांच शिविर का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय शिविर में प्रदेश के 17 जिलों से चयनित कुल 123 रोवर्स ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से चयनित एकमात्र रोवर ठा. दीपक सिंह तथा दो रेंजर रूपसा चौहान तथा सीमा चौहान ने प्रभारी त्रिवेणी रात्रे के साथ सहभागिता की ।

Advertisements
Advertisements

शिविर के शुभारंभ अवसर पर शिविर संचालक एवं राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री विजय यादव ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि “राज्य पुरस्कार परीक्षण न केवल स्काउटिंग का सर्वोच्च गौरव है, बल्कि यह अनुशासन, सेवा और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक भी है।” चार दिवसीय इस शिविर में प्रवेश पाठ्यक्रम से लेकर राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम तक की सभी गतिविधियों का सुव्यवस्थित संचालन किया गया। प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक एवं प्रायोगिक परीक्षण किया गया, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, गांठें व बांधने की तकनीक, पायनियरिंग, सामुदायिक सेवा, आपातकालीन प्रबंधन, ध्वज शिष्टाचार, मानचित्र अध्ययन, व्यक्तिगत विकास एवं नेतृत्व प्रशिक्षण जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियाँ सम्मिलित रहीं।

Advertisements

मुख्य परीक्षक के रूप में श्री सूरज कसार ने पूरे शिविर में मार्गदर्शन प्रदान किया। सहायक परीक्षक के रूप में श्री मयूक श्रीवास्तव, श्री दिलीप पटेल, श्री विभूति भूषण गुप्ता एवं श्री धनुष सिन्हा ने विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञता के साथ प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।शिविर के अंतिम दिवस पर (राज्य मुख्य आयुक्त ) डॉ. सोमनाथ यादव का आगमन रहा। इस अवसर पर आयोजित ओपन सेशन में उन्होंने प्रतिभागी रोवर्स से संवाद स्थापित करते हुए उनके अनुभवों को जाना और उन्हें स्काउटिंग के आदर्शों पर दृढ़ रहने की प्रेरणा दी।
जिला सचिव पूनम सिंह साहू ने बताया की इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर इन्हें राजभवन में राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, जिला आयुक्त गाइड सोमा ठाकुर ,संयुक्त सचिव गुणवती साहू,जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल धात्री नायक, जिला प्रशिक्षण शंकर लाल साहू,दीपक पांडे एवं जिले के सभी पदाधिकारी ने उनकी सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button