छत्तीसगढ़जशपुर नगर

सिमडा में राशन घोटाला ! कई कार्डधारियों को तीन माह का चावल, चना-शक्कर तक नहीं मिला

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

जशपुर :- जनपद पंचायत दुलदुला के ग्राम पंचायत सिमडा के ग्राम डुमरबहार, धौराडांड, देवबहार समेत वार्डों के लोगों को अब तक तीन माह का राशन नहीं मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से एक साथ तीन माह का राशन देने के आदेश हैं, लेकिन सिमडा के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) केंद्र में विक्रेता की लापरवाही से चावल, चना, शक्कर और नमक का वितरण नहीं हुआ।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीण लुकस बरला ने बताया कि उनका तीन माह का अंगूठा लगवाया गया, लेकिन राशन नहीं मिला। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सिमडा में कुल 523 राशन कार्डधारी हैं, जिनमें 11 एपीएल और करीब 480 कार्डधारियों को सिर्फ दो माह का चावल दिया गया। करीब 30 कार्डधारियों के अंगूठे लगवाने के बावजूद एक माह का भी राशन नहीं मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच श्रीमती निसीमा एक्का के पति खुद राशन वितरण में शामिल रहते हैं, जिससे अनियमितता हो रही है। कार्डधारी श्रीमती हेमा यादव के पति विजय यादव ने बताया कि उनके राशन कार्ड में सितंबर 2025 तक अंगूठा चढ़ाया गया है, जबकि वितरण सही से नहीं हो रहा। कई कार्डों में मार्च से जुलाई 2025 तक सही एंट्री के बाद अचानक 2024 की तारीख डाल दी गई, जो गड़बड़ी का साफ सबूत है।

कार्डधारी श्रीमती सैलिन बरला के पति आसित बरला ने बताया कि जून-जुलाई-अगस्त 2025 का चावल नहीं मिला, जबकि कार्ड में तीन माह की एंट्री है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह भ्रष्टाचार और गुमराह करने की बड़ी साजिश है।

मामले की शिकायत सीएम हाउस बगिया में भी की गई है, लेकिन अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं फूड इंस्पेक्टर दुलदुला संदीप गुप्ता ने कहा कि “सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र सिमडा मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।”

ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button