मध्यप्रदेशमैहर

ऑपरेशन रिंगटोन मैहर पुलिस की तकनीकी दक्षता और जन सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

जिला सायबर सेल मैहर ने CEIR पोर्टल के माध्यम से लगभग 10 लाख 35 हजार रूपये कीमत के 60  नागरिकों के मोबाइल खोजे

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर  अग्रवाल (भापुसे) द्वारा CEIR पोर्टल में शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला साइबर सेल मैहर को गुम मोबाइल की तलाश हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर  अग्रवाल (भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर के मार्गदर्शन में जिला सायबर सेल मैहर की टीम द्वारा गुम मोबाइल संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल के माध्यम से लगभग 10 लाख 35 हजार रूपये कीमत के विभिन्न कम्पनियों के कुल 60 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया।

बरामद किये गये मोबाइल सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, इनफ्निक्स, लावा आदि कंपनियों के है। उक्त सभी मोबाइलों को सतना,मैहर, रीवा ,पन्ना, छतरपुर, चित्रकूट दिल्ली, भिण्ड, टीकमगढ़, गुजरात, आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये हैं।

Advertisements

उक्त मोबाइलों को आज मैहर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। आवेदकों को मोबाइल वापिस मिलने पर सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक मैहर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

सराहनीय भूमिकाः-उक्त मोबाइलों को खोजने में सायबर सेल टीम मैहर व संबन्धित थानो के अधिकारी/कर्मचारी की सराहनीय भूमिका रही।

मैहर पुलिस की अपील

यदि किसी का मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने पर दर्ज कराएं और फिर सीईआईआरपोर्टल (www.ceir.gov.in)  पर जाकर मोबाइल को ब्लॉक कराए ताकि उक्त डिवाइस का दुरुपयोग न हो सके। इसी पोर्टल के माध्यम से ही आपका मोबाइल खोजा जाएगा।

सुरक्षा के साथ सहायता को तत्पर जिला पुलिस बल मैहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button