मध्यप्रदेशमैहर

भीम आर्मी ने जनाक्रोश धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन : एड. विक्रम सूर्यवंशी

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

दिनांक 21 अगस्त 2025 को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में  मैहर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर घंटाघर चौराहा मैहर में जनाक्रोश धरना प्रदर्शन किया गया जिसपर भीम आर्मी मैहर के जिलाध्यक्ष एड. विक्रम सूर्यवंशी जी ने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि एक तरफ सरकार ”सबका साथ सबका विकास” का नारा लगाती है वहीं दूसरी तरफ मैहर जिले के किसान, मजदूर, गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित समाज के ऊपर उत्पीड़न के मामले आये दिन बढ़ते जा रहे हैं और मैहर जिले का प्रशासन गहरी नींद सो रहा है भीम आर्मी के माध्यम से हमारी मांग है कि मैहर जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की व्यवस्था की जाए।

Advertisements
Advertisements

और कई पंचायतों में धड़ल्ले के साथ बिक रही कच्ची – पक्की अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। और मैहर जिले में तीनों तहसील के कई ग्राम पंचायतों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी शासकीय विद्यालयों में, गली/मोहल्ला/टोला में, हरिजन शब्द लिखकर अनुसूचित जाति वर्ग को अपमानित किया जाता है  सभी शासकीय संस्थाओं के समस्त विभागों में लिखें हरिजन शब्द को विलोपित कर अनुसूचित जाति या बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का नाम लिखा जाए। और ग्राम पंचायत मनकीसर के ग्राम सुहिला विकासखंड  रामनगर जिला मैहर (म.प्र.) में लगभग 200 वर्षों के पुस्तैनी निवासरत अनुसूचित जाति – जनजाति के लोगों की बस्ती में आने-जाने के लिए सड़क नहीं है सरकार निजी स्वामित्व वाले जमीन मालिकों को उचित मुआवजा देकर रोड निर्माण कार्य तत्काल कराए साथ  ही विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत उपभोक्ताओं से अनुचित एवं अवैध रूप से अतिरिक्त बिजली बिल वसूले जाने की शिकायतें लगातार बढ़ रही रही है सरकार अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाकर पिछले गलत/मनमाने बिलों की जाँच कर सुधार किया जाए एवं संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करके सही मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल जारी किए जाएँ। और ग्राम पंचायत जरियारी अंतर्गत स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

Advertisements

वर्तमान समय में विद्यालय भवन में पर्याप्त कक्ष नहीं हैं, हमारी मांग है कि शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय जरियारी का निरीक्षण कराकर छात्र संख्या के अनुरूप अतिरिक्त नवीन कक्ष बनवाए जाय साथ ही अनेक शासकीय प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के भवन जर्जर स्थिति में हैं। कहीं छत टपक रही है, कहीं दीवारों में दरारें हैं, और कहीं फर्श एवं छत टूट-फूट चुका है। हमारी मांग है कि सभी शासकीय विद्यालय के भवनों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य तत्काल कराया जाए। और ग्राम पंचायत जरियारी के पटपरा मोहल्ले/टोला में 150 परिवार लगभग 70 वर्ष पूर्व से निवासरत हैं। किंतु आज तक वहां बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। जिस कारण से बच्चे अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। साथ ही महिलाओं एवं बुजुर्गों को पीने का पानी दूर-दराज़ से लाना पड़ता है। हमारी मांग है कि जरियारी के पटपरा मुहल्ले/टोला में शीघ्र बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराकर प्रत्येक परिवार तक नल-जल योजना के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए। वर्तमान समय में सबसे ज्यादा ज्वलंत मामला यह है की भारत निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पूर्णरूप से संदिग्ध, गैर लोकतांत्रिक एवं पक्षपाती है केंद्र सरकार के इशारे पर चल रहा चुनाव आयोग लोकतंत्र की गरिमा को नष्ट कर रहा है डिजिटल वोटर लिस्ट जारी न करके एवं ईवीएम मशीन से वोटिंग कराकर VVPAT की पर्चियों की गिनती न करवाकर फर्जी वोटर लिस्ट बना कर चुनाव में धड़ल्ले से लापरवाही जारी है जिसपर हमारी सर्वोच्च न्यायालय से मांग है अति शीघ्र मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है और संगठन के माध्यम से उपरोक्त सभी मामलों पर 15 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही न किए जाने पर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी जिला इकाई मैहर बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक प्रजापति (जिला सहसंयोजक भीम आर्मी) (राजकमल साकेत जिला संयोजक छात्र संघ) रामप्रकाश कोल (जिला सहसंयोजक छात्रसंघ) नागेंद्र चौधरी (जिला सचिव भीम आर्मी) राजकुमार बौद्ध, (वरिष्ठ कार्यकर्ता भीम आर्मी) दिलीप चौधरी, प्रदुम्न बौद्ध, पुष्पेंद्र सतनामी, अमित चौधरी, रोहन चौधरी, रजनीश कोल, सोनू कोल, महेंद्र चौधरी, कन्हैया बंसल, आशीष कुमार वर्मा श्रद्धा वर्मा रोशनी सिंह ओम प्रकाश साकेत नरेंद्र प्रजापति रश्मि रावत प्रीति साकेत अमृता साकेत सचिन सागर समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button