छत्तीसगढ़नारायणपुर

शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन

नारायणपुर से डे नारायण सिंह बघेल की रिपोर्ट

शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन, समानता और न्याय के झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों बनाते हैं गुलाम : सरेण्डर नक्सली

🔸 सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप कुल 30 लाख ईनामी 08 माओवादी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। 
🔸 माओवादियों के बड़े लीडर डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं व्यूरो सप्लाई टीम सदस्य सहित 06 पुरूष 02 महिला माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की ली शपथ।
🔹 वर्ष 2025 में कुल 148 बड़े/छोटे कैडर के माओवादियों ने किये आत्मसमर्पण।

Advertisements
Advertisements


🔸 आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार का चेक किया गया प्रदाय और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
🔸 सरेण्डर नक्सलियों ने इंट्रोगेशन में किया खुलासा – शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन, समानता और न्याय के झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों बनाते हैं गुलाम

🟪 नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर आज दिनांक 20.08.2025 को श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं व्यूरो सप्लाई टीम सदस्य सहित 06 पुरूष 02 महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। सभी माओवादी नक्सलियों के उपर कुल 30 लाख रूपये का ईनाम घोषित था।

Advertisements

🟪 डीवीसीएम डॉक्टर सुखलाल जुर्री (आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली) ने इंट्रोगेशन के दौरान खुलासा किया कि ‘‘शीर्ष कैड़र के माओवादी लीडर्स आदिवासियों के सबसे बड़े और असली दुश्मन हैं, वो आदिवासियों के सामने उनके जल, जंगल और जमीन की रक्षा, समानता का अधिकार और न्याय दिलाने, जैसे दर्जनोंं झूठे सपने दिखाकर बस्तर के लोगों गुलाम बनाते हैं।’’

🟪 एसीएम जाटलूर एलओएस कमला गोटा ने बताया है कि “नक्सली संगठन में स्थानीय मूल के नक्सलियों का बहुत शोषण होता है इससे इनकार नहीं कर सकते किन्तु महिला नक्सलियों का तो जीवन ही नर्क बन चूकी है। महिला नक्सलियों का शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से भरपूर शोषण होता है। शहरों और विदेशों में बसाने के सपने दिखाकर अधिकतर नक्सली लीडर्स इनके साथ व्यक्तिगत दासी की तरह व्यवहार करते हैं।”

🟪 आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी नक्सलियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिये 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।

🟪 आत्मसमर्पण के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह सेनानी 41वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री राजीव गुप्ता कमांडेंट 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री रोशन सिंह आसवाल सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री मोहम्मद इजराईल कमांडेंट बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय नारायणपुर श्री संजय कुमार भारद्वाज, टू-आईसी, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री नवल सिंह सेनानी 135वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री कमल शुक्ला, सेनानी, 133वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री संजय सिंह टूआईसी 129वीं वाहिनीं बीएसएफ, श्री दीपक सेमल्टी, टू-आईसी, 29वीं वाहिनी आईटीबीपी, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अक्षय साबद्रा, अति.पुलिस अधीक्षक भापुसे श्री अजय कुमार, श्री सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम, श्री कुलदीप बंजारे, सुश्री अमृता पैकरा, श्री अरविंद किशोर खलखो सहित मीड़ियाकर्मी, पत्रकार, पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

*आत्मसमर्पित के नाम, पद और घोषित ईनाम की राशि–*
01. सुखलाल जुर्री उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया निवासी एनमेटा पंचायत नेण्डनार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर
पद – डीवीसीएम डॉक्टर
ईनाम की राशि – 08 लाख

02. हुर्रा उर्फ हिमांशू मिड़ियाम पिता स्व0 पटेल उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी + पंचायत डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर
पद – 2014 से पिडिया एलओएस सदस्य एवं जनवरी 2025 तक कंपनी 01 पीपीसीएम
ईनाम की राशि – 08 लाख

03. कमला गोटा पिता स्व0 जोगा गोटा उम्र 32 वर्ष जाति माड़िया निवासी पोदेवाड़ा जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र
पद – एसीएम जाटलूर एलओएस (2020 से अब तक)
ईनाम की राशि – 05 लाख

04. राजू पोडियाम उर्फ सुनील पोडियाम पिता लक्ष्मन उम्र्र 33 वर्ष निवासी रेंगाबेडा पंचायत पोचोवाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
पद – आरकेबी डिवीजन/कोतरी एलओएस डिप्टी कमाण्डर (एसीएम – वर्ष 2019 से नवंबर 2024 तक)
ईनाम की राशि – 05 लाख

05. दीपा पुनेम निवासी सुकजापाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर
पद – पार्टी सदस्य/डिवीजन डॉक्टर टीम सदस्य
ईनाम की राशि – 01 लाख

06. मनीराम कोर्राम पिता लखमा उम्र 20 वर्ष जाति माडिया निवासी मरकाबेड़ा पंचायत गुदाडी थाना ओरछा जिला नाराणपुर
पद – कंपनी 01 सदस्य (वर्ष 2023 से जून 2025 तक)
ईनाम की राशि – 01 लाख

07. सुक्कू फरसा उर्फ नागेश पिता कुण्डरा उम्र 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी माडोडा(मंदोडा) पंचायत धुरबेड़ा/माटवाडा पंचायत गोमांगाल थाना ओरछा
पद- कुतुल एलओएस दल सदस्य (रिकरूट- 2023 से 28.07.2025 तक)
ईनाम की राशि- 01 लाख

08. रामू राम पोयाम पिता स्व0 जटेल उम्र 23 वर्ष जाति माड़िया निवासी$ पंचायत मोहनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर
पद – ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य (2019 से 2025 तक)
ईनाम की राशि – 01 लाख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button