मध्यप्रदेशमैहर

तानाशाह प्राचार्य सीएम राइस दिनेश पुरी गोस्वामी के खिलाफ ABVP का जोरदार प्रदर्शन

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मैहर :सीएम राइस प्राचार्य अपने तानाशाह रवैया से मैहर के शिक्षा जगत में बड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं,बाहर तो इनके द्वारा बड़े आदर्श की बातें की जाती है और अपने आपको एक नामाजादी प्राचार्य के रूप में प्रदर्शित करने का ढोंग किया जाता है।

Advertisements
Advertisements

परंतु इनके दिखाने वाले दांत अलग है और खिलाने वाले अलग है, प्रवेश प्रक्रिया से लेकर विद्यार्थियों की फीस गणवेश आदि की राशि नियम विरुद्ध एवं मनमाफिक रूप से प्राचार्य के द्वारा किया जाता है, अभिभावकों से विद्यार्थियों से ऐसी बातें करते हैं जैसे इन्हें अपशब्द बोलने का लाइसेंस प्राप्त हो।

Advertisements

हर प्राचार्य को 2 पीरियड नियमित पढ़ाने के डी पी आई भोपाल के आदेश हैं परन्तु इन बड़बोले प्राचार्य का तो स्कूल के टाइम टेबल में आजतक नाम भी नहीं और रहे भी कैसे इनको तो यहां वहां के षडयंत्र और राजनीति का चस्का बहुत जोर से लगा रहता है ।

ABVP के छात्रों के द्वारा कुछ दिनो पूर्व प्राचार्य जी से जाकर जानकारी चाही गई जिसके जवाब में ऐ महासय बड़े तानाशाही रूप में प्रस्तुत हुए, जिसके विरोध में ABVP के छात्रों द्वारा विद्यार्थियों के हित में धरना प्रदर्शन करके तानाशाह प्राचार्य का विरोध किया गया एवं जिला प्रशासन को इन प्राचार्य की तानाशाही और अड़ियल रवैया तथा अपशब्द कहने का विरोध करके अवगत कराया गया साथ ही आगे और आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button