छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

अध्यक्ष लखन दास वैष्णव ने विद्यार्थियों को बांटे जूते-मोज़े…

शिक्षकों ने उपहार मे दिए टाई-बेल्ट, पेन एवं बैच..

सारंगढ़: 15 अगस्त 2025 के पावन पर्व पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हारडीह शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री लखन दास वैष्णव द्वारा अपने तरफ से पूर्व माध्यमिक शाला खम्हारडीह एवं प्राथमिक शाला भांठापारा खम्हारडीह के सभी छात्र  छात्राओं को जूते मोज़े भेंट कर  निरंतर  स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया Stay ही अच्छे से पढ़ाई कर अपने भविष्य निमार्ण करते हुए माता पिता के गांव तथा देश का नाम रोशन करने की बात कही गयी।

Advertisements
Advertisements

श्री वैष्णव ने अपने सम्बोधन करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन का चरण जीवन की नींव बनाता है। विद्यार्थी जीवन में हम सिर्फ किताबों से ही नहीं सीखते बल्कि भावनात्मक, शारीरिक, दार्शनिक और सामाजिक रूप से विकसित होना सीखते हैं। एक विद्यार्थी का जीवन स्वर्णिम होता है, क्योंकि यह वह चरण होता है, जब विद्यार्थी विजय को गले लगाता है, असफलता का स्वाद चखता है तथा सम्पूर्ण विश्व की कार्यप्रणाली को समझता है, मुझे विश्वास है आप सभी बच्चे हमारे खम्हारडीह गाँव के साथ पुरे अंचल हेतु स्वर्णिम भविष्य साबित होंगे।

Advertisements

श्री वैष्णव से प्रेरित होकर  विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को स्वयं के व्यय से टाई बेल्ट बेच प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के पढ़ाई खेलकूद साफ सफाई के साथ अनुशासित बच्चों को उपहार स्वरूप पेन(कलम) प्रदान किया  गया।

इस अवसर पर पालक शाला प्रबंध समिति के सदस्य प्रधान पाठक सहोदर्री जांगड़े, गाताडीह संकुल समन्वयक  राजेश देवांगन ,पंखासिया कच्छप मैडम , संदीप यादव सर जी,प्राथमिक साला प्रधान पाठक धनेश्वरी साहू मैडम , श्रीमती जांगड़े मैडम  सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण , ग्राम पंचायत सरपंच , पंचगण एवं प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button