छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

श्री शिव सेवक पैकरा जी को स्वतंत्रता दिवस समारोह की पावन अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टन्कराम वर्मा जी द्वारा प्रसशनीय पत्र देकर सम्मानित किया

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत चारपारा बलौदा के शासकीय रोपणी उद्यान के प्रभारी अधिक्षक परम् सम्माननीय श्री शिव सेवक पैकरा जी को स्वतंत्रता दिवस समारोह की पावन अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टन्कराम वर्मा जी द्वारा प्रसशनीय पत्र देकर सम्मानित किया वे सहज सरल मिलनसार हंस मुख स्वभाव के धनी हैं

Advertisements
Advertisements

जिससे आदिवासी समाज के लोगों हर्ष व्याप्त है बधाई देने में सर्व श्री राजेन्द्र सिंह कवर श्रीमति गंगोत्री कवर जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज श्री रामकृष्ण बिंझवार मनमोहन सोनझरी रामनारायण बनवासी बिंझवार अरविंद सिंह राम खिलावन रामसिंह प्रितम सिंह गोकुल चंद्रहास जगत रामप्यारे परमेश्वर सिंह कमलेश मैना उतारा मेराबी बजरंग सिंह खिलेन्द्र जी सहदेव कवर हरेंद्र सिंह बेदराम सुख सागर सिंह मदन लाल समाज जन प्रतिनिधि ने भी बधाई हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button