छत्तीसगढ़जशपुर नगर

शिक्षा एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल से उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के 79‌ वर्षगांठ  पर  जशपुर जिले में ध्वजा रोहण हेतु मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात  सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग में प्रविण सूची में टापटेन आये विधार्थियों को जिले का मान बढ़ाने हेतु  सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements

उसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी  के द्वारा शिक्षा विभाग विभाग में विभिन्न शैक्षणिक सामाजिक एवं शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सीएसी को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती सरिता नायक प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ‌-मटासी को शिक्षा में नवाचार तथा कोविड समय में समाजसेवा हेतु  मोहल्ला एवं आनलाइन के लिए  , श्री मनोज अम्बसट प्रधान पाठक शा.प्राथमिक शाला बरपानी प्रिंटरिच निर्माण  हेतु श्रीमती दीपिका  कुजुर प्रधान प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चेंगझरिया शाला में शाला समिति के साथ समाजस्य सेशाला समस्या समाधान ,श्री ऐलान साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- गम्हरिया शाला में रोचक शिक्षण हेतु टी एल एम निर्माण, श्रीमती मीना सिन्हा  उपाचारात्मक शिक्षण  एवं शाला प्रबंधन समिति के शाला व्यवस्था, श्रीमती संन्तोषी डनसेना प्राथमिक शाला छिंदबहरी, बालवाड़ी में नवाचार एवं जादुई पीटारा हेतु,  वहीं हायर सेकंडरी स्कूलों से श्री अनंतकुमार सिंह व्याख्याता शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलेनझरिया शाला पर्यावरण संरक्षण एवं 100% परीक्षा परिणाम, श्री रोपन उरांव शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसोता जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता पूर्ण मुल्यांकन एवं  मास्टर ट्रेनर हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु सीएसी में श्री प्रवीण कुमार सिन्हा को उत्कृष्ट कार्य हेतु तथा अर्चना यादव को यशश्वी मास्टर ट्रेनर के रूप में सम्मानित किया गया।

Advertisements

ये सभी शिक्षक  विनोबा ऐप पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला कलेक्टर श्री रोहित  व्यास एवं संकल्प प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता से भी विनोबा ऐप के माध्यम से पुरूस्कृत होते रहते हैं और सभी शिक्षक यशश्वी जशपुर के माध्यम से शिक्षकों  प्रधान पाठको ,सीएसी के उन्मुखीकरण हेतु कार्य भी करते हैं तथा इनका प्रदर्शन हमेशा शिक्षकों के लिए उत्साहवर्धक एवं प्रेरणा दायक होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button